Auraiya Viral Video: युवाओं में इन दिनों रील बनाने का शौक इस कदर शुमार है कि आए दिन आप युवाओं के वायरल रील देखते ही होंगे. वहीं कई रील तो ऐसे भी होते है जिसमें युवा जान जोखिम में डालकर बनाते है. ये वीडियो वो बिना किसी के खौफ से हाईवे और रेलवे स्टेशन पर भी रील बनाने लगे है. इंस्टाग्राम पर वह चंद व्यूज को पाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा कर स्टंट कर वीडियो बना है. औरैया जिले में भी एक UP 79 rider नाम कि इंस्टाग्राम पर आईडी बना कर युवा बाइक से जानलेवा स्टंट के वीडियो भी कभी चर्चा में है.
इस आईडी पर कई वीडियो डाले गए है जो अधिकतर इटावा कानपुर हाईवे के ही है. जहां हजारों की तादाद में रोज वाहन निकलते है. कुछ दिन पहले कानपुर में स्टंटबाजी के चक्कर में नाबालिग बच्चों ने कार से स्कूटी पर जा रही माँ बेटी को टक्कर मारी थी जिसमे माँ कि मौके पर मौत हो गई थी और बेटी अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद भी स्टंट बाजी का शौक कम नहीं हो रहा हे युवाओं में बाईक कार का स्टंट सिर चढ़ कर बोल रहा है.
स्टंटबाजी से दूसरों की जान को भी खतरा
औरैया जिले में भी अजीतमल के रहने वाला एक युवक up 79 rider नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर बाइक से खतरनाक स्टंट के वीडियो डाल कर व्यूज़ बटोर रहा है. स्टंटबाजी के खुलेआम वीडियो ऐसे वायरल हो रहे है जो आप के रौगटे खडे कर देगा. अलग-अलग स्टंट के वीडियो जिसमे नाबालिक के साथ युवा भी शामिल है जो कभी अनंतराम टोल टैक्स पर पर स्टंटबाजी तो कभी एनएच-19 पर स्टंटबाजी के वीडियो बनाए जा रहे है. स्टंट करने वाले का नाम अजय बघेल है. स्टंटबाजी कर अपनी जान तो खतरे में डाल रहा है. बल्कि हाईवे पर आने जाने वाले लोग कि भी अजीतमल,बाबरपुर अजीतमल एनएच- 19 पर ज्यादातर यह वीडियो बनाए गए है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है. लेकिन युवाओं में स्टंट का शौक भी किसी हादसे का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के हालात के पीछे किसका हाथ? मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया बड़ा खुलासा