Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने पड़ोसी दुकानदार के उधार पैसे वापस देने के लिए पति को कहा तो उसने बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. आरोपी शख्स बीच सड़क पर पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट करता रहा और लोग तमाशबीन बनकर सब-कुछ देखते रहे. महिला को बचाने की जगह लोग उसका वीडियो बनाते रहे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है. 


मामला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के सराय बीहरीदास का है, जहां हाशिम नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी के साथ सड़क पर पीटा. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति से ये कह दिया था कि पड़ोसी दुकानदार के उधार पैसे वापस क्यों नहीं दे रहे हो वो रोज-रोज उधार का पैसा मांगने के लिए आ जाता है. इस बात वो इतना भड़क गया कि पहले तो उसने दुकानदार के पास जाकर झगड़ा किया और जब पत्नी बीच बचाव के लिए आई तो हाशिम ने अपनी पत्नी को ही बुरी तरह मारना शुरू कर दिया. 


पत्नी को बेरहमी से पीटा


आरोपी पति ने बीच सड़क पर पत्नी के साथ मारपीट की और उसके बाल पकड़कर सड़क पर गिरा दिया. इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बनकर सबकुछ देखते रहे, किसी ने उसे बचाने की कोशिश की नहीं की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.  


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


इस मामले पर वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए फफूंद क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स महिला के साथ मारपीट करता दिख रहा था. वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी युवक का नाम हाशिम है और वह जिस महिला की पिटाई कर रहा है वह उसकी पत्नी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. 


UP Politics: 'बालहठ का ऐसा असर पड़ा..' केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी से अधीर रंजन की तुलना कर कसा तंज