Auraiya House Crack: औरैया (Auraiya) जिले में एक दर्जन से ज्यादा मकानों में आई दरार प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है, तो वहीं अब आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के भूगर्भ विभाग की टीम ने मकानों का निरक्षण किया है, लेकिन इसके बाद भी जब टीम को कुछ समझ नहीं आया तो आईआईटी की टीम ने उसी क्षेत्र में 70 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी और पानी का सैंपल इकट्ठा किया है.
उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद औरैया के विधिचन्द और मदार दरबाजा के मकानों में आई दरार की वजह जानने के लिए भूगर्भ विभाग के दो वैज्ञानिक औरैया पहुंचे थे. वैज्ञानिक संदीप कुमार अपनी टीम के एक अन्य वैज्ञानिक के साथ मशीन लेकर औरैया पहुंचे थे. भूगर्भ से निकलने वाली मिट्टी की कई चरणों में जांच की जाएगी. एबीपी गंगा की खबर पर जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने संज्ञान लेकर जांच कराई थी. इसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर घरों को खाली करने के निर्देश दिए थे.
आईआईटी के वैज्ञानिकों से पहले इन लोगों ने भी किया है निरीक्षण
दरार की वजह को जानने के लिए पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका और जल निगम की टीम ने भी निरीक्षण किया था लेकिन उन्हें भी वजह पता नहीं चल पाया. जिलाधिकारी ने आईआईटी के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम से जांच कराने की बात कही थी. पिछले सप्ताह टीम ने आकर मौके का निरीक्षण भी किया था. इस पर टीम ने मिट्टी धंसने की आशंका जताई थी. इसके लिए जलस्तर जांचने और मिट्टी की गुणवत्ता परखने की बात कही थी. अब भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम एकबार फिर औरैया पहुंची. यह टीम यहां दो दिन रुकी और मिट्टी और पानी का सैंपल अपने साथ ले गई. सैंपल की जांच के बाद असली वजह का पता चल पाया है.
ये भी पढ़ें -