Auraiya News यूपी के औरैया में दिबियापुर थाने में तैनात दरोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो शिकायत करने आई महिला को गालियां देते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो महिला के साथ आए लोगों ने बना है, वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और एसपी अभिषेक वर्मा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. 


महिला के साथ दरोगा ने की गाली-गलौज


खबर के मुताबिक दिबियापुर थाना क्षेत्र के विजिएम कॉलेज के पास 11 मार्च को ईंट से भरे ट्रेक्टर ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया. परिजनों को इस मामले में आगे की कार्रवाई का पता नहीं चल पा रहा था, जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची. थाने में उसे आरोपी का ट्रेक्टर भी दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद उसने जब दरोगा विशंभर पांडेय से जानकारी लेनी चाही तो वो भड़क गए. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


दरोगा को महिला की ये बात इतनी नागवार गुजरी कि वो उसे थाने में ही अपशब्द कहने लगे और अपमानित कर उसे थाने से भगा दिया. लेकिन दरोगा को उस वक्त ये एहसास नहीं था कि उनकी ये हरकत मोबाइल के कैमरे में कैद हो रही है. महिला के साथ आए लोगों ने पूरा घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो जब एसपी अभिषेक वर्मा के सामने आया तो उन्होंने तत्काल पूरे मामले की जानकारी ली और इसकी जांच सीओ  सुरेंद्र नाथ को सौंप दी. जांच में दरोगा विशंभर पांडेय दोषी साबित हुआ, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए. 


आरोपी दरोगा को किया गया निलंबित

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया में थाना दिबियापुर से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सब इंस्पेक्टर विशंभर पांडे थाने में आई एक पीड़िता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए विशंभर पांडे को निलंबित कर दिया गया है और इनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी कर दी गई है.  साथ ही उस पीड़ित महिला की सुनवाई हेतु सीओ सिटी को निर्देश दिया गया है, जो महिला का पक्ष सुनकर इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: क्या हुआ जब यूपी विधानसभा में पहली बार आमने-सामने आए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव


BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा