Auraiya News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगाने वाली पुलिस एक बार फिर से दागदार हो गई है. खाकी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है. औरैया जनपद में हुई सर्राफा व्यापारी के साथ 50 लाख की लूट में अपराधियों के साथ पुलिस की भी मिलीभगत सामने आई है. कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाल और उपनिरीक्षक की भी इस लूट में संलिप्तता सामने आई है.
चार दिन पहले औरैया हाईवे पर एक सर्राफा व्यापारी के साथ 50 किलो चांदी की लूट की वारदात सामने आई थी. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने औरैया जिले की एसपी से इस बाबत शिकायत की तो फिर पुलिस हरकत में आई. औरैया एसपी ने कई टीमें गठित कर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच तेज की तो इसकी आंच कानपुर देहात तक पहुंच गई और इस मामले में भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल और उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक और एक सिपाही रामशंकर सवालों के घेरे में आ गए.
कोतवाल के कमरे से बरामद हुई चांदी
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो कोतवाल अजय पाल के कमरे से पुलिस ने 50 किलो चांदी बरामद कर ली. जिसके बाद पुलिस के हाथ में पुख्ता सबूत आ गए और लूट की पूरी वारदात का खुलासा हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद कानपुर देहात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिसके बाद आरोपी कोतवाल और उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस का काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा रहा है.
लूट में पुलिस की संलिप्तता आई सामने
इस मामले पर एडीजी आलोक सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन अपराधी थे और तीन पुलिसकर्मी जिसमें से भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक और रामशंकर शामिल है. एडीजी ने कहा कि मामले में अपराधियों के साथ पुलिस की संलिप्तता सामने आई है. व्यापारी के साथ हुई लूट में 50 किलो चांदी पुलिस ने बरामद कर ली है बाकी आरोपी पुलिसकर्मी और अपराधियों के साथ विधिपूर्वक वही कार्रवाई की जाएगी जो एक अपराधी के साथ की जाती है.
ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmasthan: केस के वादी का संकल्प- 'औरंगजेब की बनाई मस्जिद हटने तक नहीं पहनेंगे जूता चप्पल'