Auraiya News: औरैया जिले मे पिछले 26 महीनों से तैनात महिला आईपीएस के ट्रांसफर होने के बाद एक ऐसी भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसे शायद ही कभी कभी देखने को मिलती है. क्योंकि ज्यादातर पुलिस से लोग डरते है और दूर ही रहना पसंद करते है. लेकिन यह तस्वीर पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए गर्व की बात होंगी. वहीं एक आईपीएस के ट्रांसफर होने के बाद ज़ब वह औरैया के ही एक वृद्धाआश्रम पहुंची तो उन्हें देख कर वहा रहा रही बुजुर्ग महिलाए,बुजुर्गो आईपीएस को देखा तो गले लगा लिया.
वहा मौज़ूद सभी इतने भावुक हो गए और रोने लगे. इतना ही नहीं यह सब देख कर आईपीएस चारू निगम के भी आँसू बहने लगे. गले लिपट कर खूब रोए चारू निगम ने 26 महीने के औरैया जिले के कार्यकाल मे अपराधियों मे खौफ पैदा किया तो जनता मे अपना विश्वास और प्यार बना कर रखा.औरैया जिले मे 26 महीना का कर्यकाल लोगो के लिए यादगार बना कर ज़ब जाने लगी एक लेडी आईपीएस तो क्या विभाग के लोग क्या वहां मौजूद सभी लोगों के आंखो में आंसू थे.
औरैया में कई बड़ी कार्रवाई की
औरैया मे तैनाती के समय तो चारू निगम ने कई बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने औरैया मे हाईवे पर हुई लूट का खुलासा किया. जिसमे आरोपी कोई और नहीं बल्कि पुलिस ही लुटेरी निकली थी. उन्होंने अपने विभाग की परवाह न करते हुए पड़ोसी जिले कानपुर देहात जाकर भोगनीपुर मे तैनात एक कोतवाली इंस्पेक्टर,एक दारोगा व सिपाही के साथ कुछ अपराधियों को लूटी गई चांदी के साथ पकड़ा और गिरफ्तार कर जेल भेजा था.उन्होंने जनपद मे रेप जैसे मामले मे दोषी होने वाले अपराधियों कि सही पैरवी करा कर साल भर के भीतर 3 अपराधियों को फांसी कि सजा को दिलवाने का काम भी किया.
विदाई के बाद आश्रम पहुंची आईपीएस
आज(12 सितंबर) जब पुलिस अधीक्षक चारू निगम की विदाई हुई तो वह वृद्ध आश्रम पहुंची. जहाँ पहले से ही लोग उनके लिए खडे थे और उनको आता देख वहा मौज़ूद लोग भावुक हो गए और रोने लगे. खुद एसपी अपने आप को नहीं रोक सकी और रोने लगी. खैर एक अधिकारी का ट्रांसफर होना तो तय होता ही है. यह नियम है लेकिन पहली बार किसी आईपीएस ने अपनी ऐसी छवि जनता मे बनाई है. वह सच मे किसी तारीफ से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: मायावती का चौंकाने वाला खुलासा, 'अखिलेश यादव ने फोन उठाना कर दिया था बंद', बताया- क्यों तोड़ा SP से गठबंधन?