Jawahar Novodaya Vidyalaya Boys Letter Goes Viral: यूपी के औरैया (Auraiya) में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Novodaya Vidyalaya) के छात्रों का एक पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. ये पत्र सातवीं क्लास के लड़कों ने स्कूल के प्रिसिंपल के नाम लिखा है. जिसमें वो अपनी क्लास की लड़कियों की शिकायत कर रहे हैं. इस पत्र में लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजीबो-गरीब नामों से बुलाती है और मजाक उड़ाती हैं. यही नहीं लड़कों ने इसके लिए उन्हें माफी मांगने को भी कहा है. लेकिन अब इस पत्र की हकीकत सामने आ गई है. दरअसल ये पत्र कुछ समय पुराना है. इस मामले में छात्र और छात्राओं की काउंसिलिंग भी की गई थी.


लड़कियां बुलाती है 'डामर' और 'रसगुल्ला'


दरअसल ये पत्र औरैया में तैय्यापुर के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने लिखा था. पत्र लिखने वाले छात्र स्कूल में 7 कक्षा में पढ़ते हैं. इस लेटर में छात्रों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए लिखा है कि "हम कक्षा सात के छात्र है. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो. लड़कियां लड़कों का नाम भी बिगाड़ती है. अभिनेष से 'डामर' कहती है और अनमोल 'रसगुल्ला', 'लल्ला' की तरह रहो कहती हैं. लड़कों ने छात्राओं की शिकायत करते हुए कहा कि लड़कियां क्लास में गाना गाती हैं डायलॉग बाजी करती है और ओम, फोम, थर्राटे काट रही हैं."



 


 Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली



इस मामले पर क्या बोले स्कूल के प्रिंसिपल


इस पत्र के साथ ही लड़कों ने नाम बिगाड़ने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं. उन्होंने लिखा कि लड़कियों को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. इस पूरे मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल संजीव गुप्ता ने कहा उन्हें इस मामले में हाल ही में फेसबुक के जरिए पता चला है वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ स्कूल की टीचर रितु नंदी का कहना है कि ये पुराना लेटर है. जैसे ही ये मामला मेरे संज्ञान में आया, हमने लड़के और लड़कियों की काउंसिलिंग की. इसके बाद दोबारा ऐसी घटना  नहीं हुई.  


ये भी पढ़ें- 


Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज, काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र टिप्पणी का आरोप