Auraiya News: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का Akhilesh Yadav पर निशाना, राजभर की तारीफ करते हुए दी ये सलाह
Auraiya News: BJP सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, ओपी राजभर को अपनी तुलना अखिलेश से नहीं करनी चाहिए क्योंकि वे संघर्ष-मेहनत से यहां पहुंचे हैं जबकि अखिलेश पिता की विरासत के कारण आये हैं.
![Auraiya News: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का Akhilesh Yadav पर निशाना, राजभर की तारीफ करते हुए दी ये सलाह Auraiya Kannauj Uttar Pradesh BJP MP Subrata Pathak targeted Akhilesh Yadav over OP Rajbhar statement ANN Auraiya News: बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का Akhilesh Yadav पर निशाना, राजभर की तारीफ करते हुए दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/efd874a05372a0166f341d128f1bab6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MP Subrata Pathak on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP from Kannauj Subrata Pathak) गुरुवार को औरैया (Auraiya) पहुंचे थे जहां उन्होंने बिधूना में स्थित दुर्गा मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) के बयान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओपी राजभर को अपनी तुलना अखिलेश यादव से नहीं करनी चाहिए क्योंकि ओपी राजभर अपने संघर्ष और मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं जबकि अखिलेश अपने पिता की विरासत के कारण यहां तक आये हैं.
अखिलेश ने किया सत्ता का दुरूपयोग-सांसद
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, जिन्हें विरासत में कुछ मिलता है उन्हें जाने का कोई दुख नहीं रहता है. अब अखिलेश बाहर निकलें या अंदर रहें ये अखिलेश जानें और ओपी राजभर जानें. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग किया. उन्होंने अपने परिवार से जुड़े माफियाओं को संरक्षण दिया जो गरीबों की जमीन पर कब्जा करते रहे और लूटते रहे. यही कारण है कि ये अब यह कभी भी सत्ता में वापसी नहीं करेंगे.
Deoria News: देवरिया के बेटे की मदद के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया हाथ, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये
उदयुपर की घटना पर क्या कहा
सुब्रत पाठक ने उदयपुर की घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह घटना दुखद ही नहीं भयावह भी है. यह इस्लामिक कट्टरपंथियों की बहुसंख्यकों को डराने की सोची समझी रणनीति है. ये घटना करने वाले दो लोग ही नहीं हैं बल्कि वे लोग भी हैं जो नारा लगाया रहे थे. ये सब इसके गुनहगार हैं. इन सब की इसी प्रकार की मानसिकता है. इस मानसिकता को कहां से जन्म मिल रहा है उसे चिन्हित करके उन्हें ताकत के साथ कुचल देना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)