Auraiya Suicide: यूपी के औरैया (Auraiya) जिले में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, लेकिन खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी भाभी और ससुरालवालों समेत पांच लोगों के नाम बताते हुए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. इस वीडियो (Video) में मृतक ने बताया कि जब वो अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो उन सभी ने उसकी बहुत बेइज्जती की और मारपीट पर आमादा हो गए. जिसके बाद से उसे बहुत बेइज्जती महसूस हो रही है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


ये मामला अजीतमल थाना क्षेत्र की अटसु चौकी के श्यामनगर का है. खबर के मुताबिक यहां पर राजा शुक्ला नाम के युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला को समापत कर लिया. खुदकुशी से पहले राजा शुक्ला ने अपनी मौत की वजह बताते हुए आरोपियों को सजा दिलाने के लिए एक वीडियो भी बनाया. वीडियो में मृतक ने बताया कि उसके ससुर की मौत पर वो अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. जब उसने पत्नी से घर चलने को कहा तो ससुरालियों ने उसे 13 दिन बाद ले जाने को कहा और उसकी सात साल की बेटी को उसके साथ ही भेज दिया. 


वीडियो में बताई खुदकुशी की वजह


युवक ने वीडियो में आगे बताया कि जब 13 दिन बाद वो फिर से पत्नी को लेने ससुराल गया तो उन्होंने पत्नी को साथ भेजने से इनकार कर दिया और उसकी बेइज्जती की. इस दौरान वो उसके साथ मारपीट के लिए भी आमदा हो गए. मृतक ने सभी का नाम लेते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि उन सभी को उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार मानकर सजा दिलाई जाए.


खबर के मुताबिक मृतक राजा शुक्ला तीन भाई है और तीनों भाइयों की शादी तीन सगी बहनों के साथ हुई थी. कुछ दिनों पहले अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही तीनों बहनें अपने-अपने पतियों के साथ मायके गई थीं, लेकिन जब तीनों से घर वापस चलने को कहा गया तो उन्होंने अपने बच्चों को पतियों को घर वापस भेज दिया और कहा कि 13 दिन बाद वापस आएंगे. इधर 13 दिन बीत जाने के बाद जब मृतक राजा पत्नी को लाने ससुराल गया तो ससुरालियों ने उसे बेइज्जत कर वहां से भगा दिया. 


पांच लोगों को मौत के लिए बताया जिम्मेदार


ससुराल से वापस आकर राजा शुक्ला ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनते ही वहां चीख पुकार मच गई. आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना में पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मृतक के फोन से खुदकुशी से पहले बनाया गया वीडियो मिला है. जिसमें उसने अपनी खुदकुशी के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने इस पूरे मामले पर कहा कि मृतक राजा शुक्ला तीन भाई हैं तीनों की शादी एक ही घर में हुई है. जब राजा शुक्ला ने पत्नी को घर चलने की बात कही तो पत्नी के मामा लल्लन तिवारी समेत पांच लोगों ने पत्नी को साथ नहीं भेजा और बेइज्जती करते हुए मारपीट की. जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक के फोन से संबंधित वीडियो भी मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, अब पूछा तीखा सवाल