UP के औरेया में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
Auraiya सदर कोतवाली क्षेत्र के जमाल तिराहे पर आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. शिनाख्त करने पर पता चला कि युवक सदर का ओम नगर निवासी है.
Auraiya Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जनपद में सुबह एक अज्ञात शव को पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी की, साथ ही वहां मौजूद आस-पास लोगों से पूछताछ की गई तो शव की शिनाख्त में पता चला कि मृतक युवक का नाम सौरव है. यह युवक सदर के ओम नगर का रहने वाला था, जो देर शाम से गायब था. जिसकी तलाश परिजन रात से कर रहे थे. वहीं मृतक के पिता अपने बेटे की मौत से सदमे में है और उन्हें आशंका है कि बेटे की हत्या कहीं न कहीं बेटे के साथ रहने वालों ने की है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है.
बता दें कि औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के जमाल तिराहे पर आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया तो युवक की शिनाख्त ओम नगर निवासी सौरभ के रूप में हुई. पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
मृतक के पिता ने कही ये बात
मोहल्ला ओम नगर निवासी सौरव पुत्र बृजेंद्र कल रात को घर से निकला गया था. परिजनों ने काफी खोज की मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली. मृतक के पिता बृजेंद्र ने बताया कि वह रात को निकल गया था. उसको काफी खोजा गया मगर कहीं कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. इस पर वह लोग घर चले गए. सुबह पुलिस द्वारा उन्हें घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त सौरव के रूप में की.
Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी
5 वर्ष पहले हुई थी मृतक की शादी
पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात में घर से निकल गया था और इसकी शादी 5 वर्ष पहले हुई थी. उन्होंने बताया कि वह किसानी करते हैं और मृतक का छोटा भाई कोचिंग चलाता है. साथ पिता बृजेंद्र ने बताया कि बेटा शराब का लती था, वह अपने साथियों के साथ ज्यादातर घूमता था. वहीं बेटे की अचानक मौत को लेकर पिता ने हत्या की आशंका भी जताई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल कर जुट गई है.
सीओ ने जांच की कही बात
इस मामले को लेकर सदर क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार का कहना है सुबह एक शव मिलने की सूचना मिली थी. शव की शिनाख्त की गई तो सौरव नाम से मृतक की पहचान की गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.