UP News:  औरैया (Auraiya) में घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने वाली लड़की की पति द्वारा हत्या कर दी गई. परिवार को न्याय के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी पति को तीन साल बाद गिरफ्तार (Accused Husband Arrested) किया जा सका है. इस लड़की का गांव के ही रहने वाले युवक से 2013 में अफेयर शुरू हुआ और दोनों ने घर वालों के खिलाफ जाते हुए सूरत (Surat) में 2019 में शादी कर ली. वहीं, कोरोना (Corona) के समय जब पति अकेला गांव आया तो लड़की के परिजनों ने बेटी का हालचाल पूछा. इस पर वह गोलमोल जवाब देता रहा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई. 


फोन पर बात करवाने से किया इनकार तो हुआ शक


यह  मामला औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित परिवार की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने आरोपी पति को 3 साल बाद गिरफ्तार किया. चंदा और अनिल अलग-अलग जाति के थे इसलिए परिवार ने उनकी शादी की मंजूरी नहीं दी. मंजूरी न मिलने पर दोनों घर छोड़कर चले गए और 2019 में सूरत में जाकर शादी कर ली. कोरोना के समय अनिल अकेला घर आया तो परिजनों ने चंदा के बारे में पूछा तो उसने अपने ससुर को कहा कि वह डर से नहीं आई, वह सूरत में ही है. उसने फोन पर बात कराने से भी मना कर दिया.


उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव के बचाव में उतरीं पल्लवी पटेल, ओम प्रकाश राजभर को दिया जवाब


इसके बाद चंदा के माता पिता ने पुलिस में गुहार लगाई. उनका आरोप है कि पुलिस की तरफ से बिना जांच किए ही बता दिया गया कि मामले का निस्तारण हो गया है. वहीं, जब दारोगा का तबादला हुआ तो परिजनों ने फिर थाने में शिकायत की. इस बार पुलिस ने मामले की जांच शुरू हुई.  पुलिस की टीम सूरत पहुंची तब जाकर इस केस से पर्दा हटा. एसपी चारू निगम ने बताया कि मामले में जांच करने पर पता चला कि पति अनिल ने ही चंदा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस मकसद से की गई थी. 


ये भी पढ़ें -


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने शुरू की तैयारियां, हारी सीटों को लेकर बनाई खास रणनीति, MP-MLA करेंगे ये काम