Auraiya News: आज तक आपने लड़के वालों को दहेज लेकर शादी तोड़ने के मामले सुने होंगे, लेकिन आज हम आप को ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जहां लड़की वालों को चढ़ाव कम मिला तो दूल्हा सहित बारात को ही बंधक बना लिया. औरैया (Auraiya) जिले में बारात चढ़ने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित बारातियों को बंदी बना लिया और 20 लाख रुपये दहेज मंगा यहां तक की लड़की पक्ष पर आरोप लगाया कि दूल्हे की बहन के साथ मारपीट भी की गई. वही पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और रिटायर्ड आईएएस ने फोन किया तब गांव में पहुंची पुलिस ने खुद ही 5 लाख रुपये का समझौता अपने सामने कराया जिसके बाद लड़के पक्ष को छोड़ा गया. 


औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दूल्हा सहित बारातियों को लड़की पक्ष ने पहले बंधक बना लिया और उल्टा लड़के वालों से दहेज लेने की जिद पर अड़ गए. औरैया में घोड़ी पर बैठकर दूल्हे राजा स्टेज पर पहुंचे और दुल्हन भी अपने साजन का इंतजार कर रही थी जैसे ही दूल्हा स्टेज पर आया, दुल्हन भी स्टेज पर आ गई. 


क्या है पूरा मामला?
लोगों ने इस यादगार लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया तभी स्टेज पर मौजूद दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के जयमाला डाली. तब तक सब कुछ सही सलामत चल रहा था. कुछ रिश्तेदार बारात चढ़ने के बाद जयमाला कार्यक्रम होते ही कार्यक्रम से चले गए, लेकिन देर रात अचानक कुछ ऐसा हुआ कि लड़के पक्ष के लोग अपनी जान की भीख मांगने लगे. लड़के की बहन और खुद दूल्हा बने लड़के ने यह भी आरोप लगाया कि दुल्हन ने मेरी बहन के साथ मारपीट तक कर दी.


औरैया जिले के औरैया कोतवाली क्षेत्र के जरहौलिया गांव में लड़के पक्ष को बंधक बना लिया गया. लड़के पक्ष वालों का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने 20 लाख की डिमांड रखी और कहा कि तुम लोगों ने झूठ बोल कर शादी की है. अपने आपको बहुत अमीर बताया था जब चढ़ावा लेकर आए तो उसमें कुछ भी नहीं दिखा, अब तुम लोगो को तभी जाने देंगे जब तुम 20 लाख रुपये दोगे जबकि लड़की पक्ष को हमने कुछ झूठ नहीं बोला था, वह मेरे घर पर आए थे और घर भी देखा था. मैं दिल्ली में नौकरी करता था लेकिन मेरी नौकरी छूट गई थी जिसकी जानकारी इनको हमने पहले से ही दे दी थी. 


लड़के पक्ष की तरफ से शामिल हुए रिटायर्ड आईएएस ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी दी, तब भी गांव नहीं पहुंची और मुझसे फोन पर कहा कि आपस मे समझौता कर लीजिए. चौकी से दो कॉन्सटेबल आए लेकिन वह भी आकर चुपचाप बैठ गए और लड़की वालों के पक्ष में बोलकर वहां 5 लाख में समझौता कराया.


यह भी पढ़ें:-


PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की