UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फूल एक्शन में नज़र आ रहे हैं और यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही हर मंडल के लिए तीन-तीन मंत्रियों का समूह बनाकर जिलों में भेजा गया है. जहां विकास कार्यों की समीक्षा, पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर फीडबैक लेकर मुख्यमंत्री को दिया जा रहा है. वहीं औरैया जनपद में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, शिशु कल्याण विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनपद में पहुंचकर दलित के घर भोजन किया , जिसके बाद 100 शैया अस्पताल और नव निर्माण हो रहे मेडिकल कॉलेज में चल काम को लेकर भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते नारजगी भी दिखाई.


दो दिन के दौरे पर औरैया जनपद पहुंचे चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य,परिवार कल्याण, शिशु कल्याण विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनपद में पहुचकर सबसे पहले औरैया सदर में रहने वाले योगेंद्र कोरी के घर भोजन किया. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं जनपद में हुई तैयारियों को लेकर बात की तो वहीं बीजेपी कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओ से जनपद के विकास और अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी चर्चा की.




राज्यमंत्री मयंकेश्वर ने दिए ये निर्देश


इस दौरान राज्यमंत्री मयंकेश्वर ने 100 शैया अस्पताल का निरक्षण करते हुए मौके पर जिलाधिकारी सहित कई उच्चधिकारी भी मौजूद रहे. अस्पताल में साफ सफाई से लेकर जनरल वार्ड और आयुष्मान वार्ड का भी निरक्षण किया साथ ही जनरल वार्ड में भर्ती हुए मरीजों से बात चीत करते हुए पूछा कि अस्पताल में डॉक्टर और इलाज सही मिल रहा है. जहां मरीजों ने भी अस्पताल की तारीफ करते हुए उन्हें अस्पताल में इलाज को और देख रेख की सही व्यवस्थाओं को बताया.


अस्पताल के निरक्षण के बाद राज्यमंत्री ने पैदल ही 300 मीटर की दूरी तय करते हुए नव निर्माण हो रहे मेडिकल कालेज के निरक्षण किया. इस दौरान बन रहे मेडिकल कालेज में काम की गति धीमी देख मंत्री ने नारजगी दिखाते हुए अधिकारियों की भी फटकार लगाई. साथ फरवरी 2023 में मेडिकल कॉलेज के काम पूरा न दिखने को लेकर भी बोले कि काम इतना धीमे कैसे चल रहा है जब फरवरी में इस मेडिकल कालेज को बना कर देना है. मीडिया सभी बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आज अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरक्षण किया है लेकिन हमें नही लग रहा कि शासन द्वारा दिया गया समय के अनुसार यह मेडिकल कालेज बन कर तैयार हो पाएगा. जिले में ब्लड बैंक की बड़ी समस्या है इस पर ज्यादा कुछ न बोलते हुए केवल इतना ही कहा यह बात अब संज्ञान में आई है बात करते हैं. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिले में अधिकारियों के फीडबैक को लेकर जब सबाल पूछा तो बस इतना ही कहा कि रिपोर्ट मुख्यमंत्री को ही भेज दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 2024 से पहले मुस्लिमों वोटरों को लुभाने में जुटी मायावती, आजम खान के समर्थन में ट्वीट कर रहे इशारा


UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश