औरैया: मजदूरों की मौत पर राजनीति गर्म, अखिलेश बोले- ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या
औरैया मजदूरों की मौत मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है. सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव ने हादसे के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. शिवपाल सिंह यादव ने भी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
लखनऊ: औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत के मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नाम लिए बैगर योगी सरकार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया. इतना ही नहीं अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.
उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएँ.
सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2020
अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में मृतक के परिवारवालों को एक लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, 'घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबरें दिल दहलाने वाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे, इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी. नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर बीजेपी सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.'
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मजदूरों की मांग बस इतनी है कि घर पहुंचा दो. फिर इसनी असंवेदनशीलता क्यों?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी औरैया घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.यूपी के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व हृदय विदारक है। श्रद्धांजली! आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट, पुलिस की पिटाई, फटकार, अपमान, भूख व दुर्घटनाएं हैं और मांग सिर्फ यह है कि घर पहुंचा दो! इतनी असंवेदनशीलता क्यों?
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 16, 2020
यह भी पढ़ें: औरैया: मजदूरों की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाईएक के बाद एक श्रमिक भाईयों को ले जा रही गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर आ रही है। औरैया की घटना ने विचलित कर दिया है। पीड़ित परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर मृत आत्माओं को शांति व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) May 16, 2020