लखनऊ: औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत के मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नाम लिए बैगर योगी सरकार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया. इतना ही नहीं अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.





अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में मृतक के परिवारवालों को एक लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, 'घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के मारे जाने की खबरें दिल दहलाने वाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे, इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी. नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर बीजेपी सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.'


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी मजदूरों की मौत पर दुख जताते हुए सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मजदूरों की मांग बस इतनी है कि घर पहुंचा दो. फिर इसनी असंवेदनशीलता क्यों?





उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी औरैया घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें:

औरैया: मजदूरों की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई