Auraiya News Today: उत्तर प्रदेश के औरैया में बीते दिनों 6 साल की मासूम बच्ची से एक युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में आरोपी युवक और पुलिस एसओजी की टीम से आज सोमवार (7 अक्टूबर) को मुठभेड़ हो गई. 


मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. 


क्या है पूरा मामला?
बीते दो दिन पहले औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मासूम बच्ची से आरोपी ने रेप किया था. घटना के बाद पीड़ित बच्ची के पिता उसे लेकर औरैया कोतवाली पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि उनकी बेटी के साथ गांव के रहने वाले एक युवक ने रेप किया.


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया. औरैया कोतवाली पुलिस ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी. औरैया एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी.  


मुखबिर की सूचना पर शिनाख्त
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान मुखबिर की सूचना आरोपी युवक की पहचान होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मंटूक कुमार के रुप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 


आरोपी मंटूक कुमार ने वारदात के दिन पहने हुए कपड़ों को कर्मपुर के पास स्थित एक जंगल में छिपा दिया था. जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस उसे मौके पर ले गई. मौके पर आरोपी ने कपड़ों के नीचे असलहा छिपाया था, यहां उसने भागने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी.


अचानक शुरू हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दो दिन पहले कोतवाली में एक मामला दर्ज किया गया था, जहां 6 साल की मासूम से रेप की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई थीं. कड़ी छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


औरैया एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आज जब आरोपी को घटना स्थल पर ले जाया गया, तो वहां पर आरोपी ने पहले से ही कपड़ों के नीचे असलहा छिपाकर रखा था. उन्होंने बताया कि मौके पर आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग की.


आरोपी की हालात स्थिर
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आरोपी के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे आरोपी के पैरों में गोली लग गई और घायल हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद: बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस नेता पर दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप, जानें- पूरा मामला?