Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है, जहां बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि दिल्ली से अपने भाई का जन्मदिन मनाने के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रही तीन बहनों में से एक लड़की का बदमाशों ने अपहरण कर लिया, जब दोनों बहनो ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. अपने साथ हई घटना को देख दोनों बहनों ने चिल्लाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया.


ग्रामीणों का पीछा करने के बाद जब बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और दो बदमाश मौके से भाग गए. इसी के साथ एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुची भारी पुलिस फोर्स ने एक बदमाश को हिरासत में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 


क्या है पूरा मामला?
यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है. यह नजारा औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के हमीरपुर सरैया गांव के पास का है, जहां दिल्ली में रह रही तीन बहनें अपने भाई का जन्मदिन मनाने के लिए औरैया आई थी और ई रिक्शा पकड़कर अपने घर जा रही थी. तीनों बहने दिल्ली रहती हैं. जब ई-रिक्शा में बैठकर तीनों बहनें अपने गांव जा रही थी तभी हमीरपुर सरैया गांव के पास पहुंचते ही एक बोलेरो कार पीछे से आई और ई रिक्शा को रोका. इसके बाद सबसे छोटी बहन को जबरन अपने साथ बैठा लिया. वहीं जब इसका विरोध बड़ी बहन ने किया तो उसको मारा गया और अपने साथ जबरन बैठा लिया.


अपहरण होता देख दोनों बहनों ने चीख पुकार शुरू की. आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रमीणों ने बोलेरो का पीछा किया, जिसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने से दो बदमाश मौके से भाग गए और एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.


ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और पकड़े गए एक बदमाश को हिरासत में लिया. वहीं घायल हुई दोनों बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, बाकी मौके से भागे दो और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं. वही तीनों लड़की सुरक्षित हैं.


डिप्टी एसपी बिधूना महेंद्र पाल ने बताया कि पुलिस को एक सूचना दी गई कि एक बोलेरो में बदमाशों ने ई-रिक्शा से जा रही एक लड़की को जबरन अपनी बोलेरो में बैठाया है, जिसका पीछा करने पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इसमें एक आरोपी को हिरासत में लिया है तो वहीं दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. घायल हुई बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.


यह भी पढ़ें:-


राज बहादुर चंदेल कौन हैं? MLC चुनाव में BJP और सपा को दी पटखनी, दोहराई 31 साल पुरानी कहानी