Auraiya News: औरैया (Auraiya) में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब गांव में कुछ लड़कों ने अपने ही एक दोस्त को दिनदहाड़े गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही गांव में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स के साथ खुद एसपी पहुंची और घायल पड़े युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गम्भीर होते देख डॉक्टर ने युवक को कानपुर हैलट रेफर कर दिया.
दरअसल, औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में किसी बात को लेकर दोस्त ही दोस्त के जानी दुश्मन बन गए और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी. दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज से गांव में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.
क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर घटना के विषय मे गांव के लोगों से पूछताछ की. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. एसपी चारु निगम ने बताया कि यह पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का है, जहां शेखर शुक्ला अपने साथियों के साथ मन्दिर की ओर जा रहा था, वहीं सार्थक तिवारी और आफताब इन दोनों को पहले से जानता था, जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
एसपी ने आगे बताया कि सार्थक तिवारी ने शेखर शुक्ला को तमंचे से गोली मार दी और गोली चलाने से गांव में दहशत फैलाने का काम किया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए हैं. सभी लोग 20 से 22 साल के हैं और घायल हुए युवक की हालत गम्भीर होता देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-