Auraiya Husband Murder: यूपी के औरैया में सौरभ राजपूत जैसा हत्याकांड सामने आने से हड़ंकप मच गया है. मुस्कान की तरह की औरैया की प्रगति यादव अपने पति के पैसों पर बेरोजगार प्रेमी अनुराग के साथ जिंदगी गुजारने के सपने देख रही थी. प्रेमी के साथ रहने में उसे पैसे की कमी न हो इसके लिए उसने खौफनाक साचिश को अंजाम दे दिया. पहले पैसों के लिए दिलीप से शादी की और फिर शादी के 15 दिनों बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर उसे मरवा दिया.
फफूंद के हजियापुर की रहने वाली प्रगति का चार से गांव के ही अनुराग यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो अनुराग से पागलपन की हद तक प्यार करती थी, उसके लिए वो अपने हाथ की कलाई तक काट चुकी थी लेकिन, बेरोजगार थी, जिसकी वजह से परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. परिजनों को जब उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने अपनी बड़ी बेटी के देवर से उसका रिश्ता तय कर दिया.
पति के पैसों पर ऐश करना चाहती थी प्रगति
इधर दिलीप के परिवार को रसूख़ था और वो नौकरी भी करता था. जिसके बाद प्रगति ने पहले तो शादी में थोड़ी ना-नुकर की लेकिन पैसे को देखकर शादी के लिए तैयार हो गई. इधर रिश्ता पक्का होने के साथ ही उसने प्रेमी के साथ पति को हटाने की साज़िश रचनी भी शुरू कर दी. प्रगति को लगा कि शादी के कुछ दिन बाद जब वो विधवा हो जाएगी तो परिवार वाले प्रेमी के साथ उसकी दूसरी शादी कर देंगे और उसे पति का पैसा भी मिल जाएगा.
पांच मार्च को शादी के बाद जब प्रगति ससुराल पहुंची तो घर में कई नाती-रिश्तेदार होने की वजह से वो अपने प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी. इस दूरी को वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. पुलिस पूछताछ उसने बताया कि शादी के बाद जब वो अपने मायके लौटी तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी दे दी. दोनों नहीं चाहते थे कि दिलीप की हत्या में उनका नाम आए, इसलिए अनुराग ने शार्प शूटर रामजी नागर से दो लाख रुपये में बात पक्की कर ली.
इसके बाद फुल प्लान तैयार किया. प्रगति ने पति से व्हाट्सएप पर पति की लोकेशन ली और फिर उसे प्रेमी को भेज दिया. जिसके बाद प्रेमी ने शूटर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वो उसे पटना नहर में गिरी निकलवाने के बहाने से साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी. पति की मौत के बाद प्रगति ऐसे फूट-फूटकर रोई कि उस पर किसी को शक न हा. लेकिन जल्द ही उसकी कहानी का भंडोफोड़ हो गया. हत्या से पहले शूटर रामजी, दिलीप को अपने साथ ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा ली.