Rain In Auraiya: उत्तर प्रदेश (UP) में औरैया हो रही बारिश से नगर पालिका दफ्तर में पानी-पानी हो गया है. वहीं शहर कोतवाली में भी पानी से भर गया. इसे लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का अजीबोगरीब जवाब सामने आया है. उन्होंने बताया कि बारिश अचानक होने की वजह से शहर के ये हालात हो गए है. हर साल शहर में जल समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई हादसे भी जलभराव की वजह से होते हैं क्योंकि सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे होने की वजह से अधिकतर गाड़ी और लोग इसके शिकार होते हैं.


सवाल यह भी है कि जिस दफ्तर में विकास की बातें होती हैं, योजनाएं आती हैं, वह दफ्तर खुद ही आज पानी में डूबा हुआ है. औरैया में दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर की हकीकत सामने ला कर रख दी है, जहां चारों तरफ पानी दिखाई दे रहा है. सबसे बड़ी बात की जिस दफ्तर से विकास की योजनाएं आती हैं शहर को सुंदर बनने के लिए वह खुद ही पानी में समा गया है. कोतवाली से लेकर सड़कें पानी से भरी हुई हैं. लोग बारिश की वजह से घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से विकास के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.


मोटर से पानी निकालने की हुई कोशिश


नगर पालिका में पानी भरने के बाद पालिका कर्मचारियों ने मोटर से पानी को खाली कराने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से बार-बार जल भर रहा है. यही हालत शहर की कोतवाली में देखने को मिला, जहां जलभराव से कोतवाली के अंदर जाना मुश्किल है. शहर के कई इलकों में पानी भरा है और अधिकारी साल भर विकास की बातें कर सरकार को गुमराह करते नजर आते हैं.


अधिशासी अधिकारी ने क्या कहा?


इस पूरे मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी रामकमल आशरे ने कहा कि यह हालत अचानक हुई बारिश की वजह से हुई है. हमने इससे पहले कई नालियों की सफाई कराई हैं. शहर में चार जगह ऐसी हैं, जहां पर पानी भरा हुआ है जिसको हम लोग टैंकर मोटरों से खाली करवा रहे हैं. बारिश लगातार होने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: केशव मौर्य का सपा पर हमला, कहा- 'अखिलेश यादव 80 सीटों का अहंकार दिखा रहे हैं उनका...'