Auraiya Nagar Nikay Swearing Ceremony: औरैया नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष का अनोखा अंदाज दिखा. सपा के टिकट पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने शपथ ग्रहण के स्टेज को वरमाला का मंच बना दिया. उन्होंने मंच पर पत्नी को बुलाकर वरमाला डाली. पत्नी ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष पति को वरमाला पहनाया. समारोह में मौजूद लोगों ने पति-पत्नी के प्यार का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया. नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने भी लोगों को प्यार का विश्वास दिलाया. उन्होंने वरमाला के जरिए संकेत दिया कि पत्नी की तरह जनता पर भी प्यार रहेगा.


औरैया में शपथ ग्रहण समारोह को अनूप गुप्ता ने ने ऐसे बनाया यादगार


अनूप गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह जिले में चर्चा का विषय बन गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उपजिलाधिकारी मनोज सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सपा विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. इकलौती नगर पालिका सीट पर पहली बार सपा का अध्यक्ष बना है.


अध्यक्ष समेत 25 सभासदों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ


आज नगर पालिका अध्यक्ष सहित 25 सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने नगर पालिका की प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि नगर का विकास शुरू हो चुका है. सबसे बड़ी नगर की जल समस्या को हल करने का प्रयास होगा.


हमारी जीत में सभी समाज के लोगों का वोट मिला है. हमने जनता से किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिज्ञा उठाई है. दिबियापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रदीप यादव ने जनता के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बार समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताया. भारी मतों से वोट देकर सपा प्रत्याशी को जीत दिलाई. आज समाजवादी पार्टी में जश्न का माहौल है. लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी नगर का विकास कराएगी. इस बार नगर के विकास की जिम्मेदारी अनूप गुप्ता पर है.


बता दें कि अनूप गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी लाल जी शुक्ला को हराकर चुनाव जीता था. पिछली बार के चुनाव में अनूप गुप्ता की शिकस्त हुई थी. इस बार अनूप गुप्ता की जीत पर समाजवादियों ने जमकर जश्न मनाया. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की वोटिंग दो चरणों में हुई थी. 


New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे या नहीं? रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिया ये जवाब