Auraiya News: औरैया पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 24 साल बाद इनामी डकैत को किया गिरफ्तार
औरैया पुलिस ने 24 साल बाद 75 साल के नामी डकैत छेदा को गिरफ्तार किया है. यह डकैत पिछले 24 साल से चित्रकूट में साधु बनकर रह रहा था.
Auraiya Crime News: औरैया पुलिस को मुखबीर की सूचना से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां 24 साल के बाद औरैया पुलिस ने 75 साल के दस्यु डकैत छेदा को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर शासन ने 50 हजार का इनाम भी रखा था छेदा जनपद के मोस्ट वांटेड इनामियां लालाराम गैंग का मुख्य सदस्य था. जिसके ऊपर अपहरण फिरौती जैसे गम्भीर धराए दर्ज हैं. पकड़े गए मोस्टवांटेड के पास से अपने नाम के फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रपत्र भी पुलिस को मिले हैं. जहां वह अपना नाम बदलकर चित्रकूट जनपद में बृजमोहन बाबा बनकर जीवन यापन कर रहा था.
पुलिस ने किया छेदा को गिरफ्तार
आपको बता दें कि 90 के दशक में उत्तर प्रदेश के बीहड़ों में जहां दस्यु का बोलबाला हुआ करता था. उस वक्त कई गैंग आपस में मिलकर काम करते थे, तो कई गैंग ऐसे भी थे जो एक दूसरे के दुश्मन बनकर बीहड़ में काम किया करते थे. यह गैंग पुलिस के लिए चुनौती भी बने हुए थे लेकिन समय के साथ-साथ बीहड़ों से बागी दस्यु धीरे धीरे गायब होने लगे. बीहड़ो में दस्यु को खत्म करने से यहां एक के बाद एक औरैया इटावा जालौन जैसे कई जिले के अलावा एमपी के बीहड़ों से बड़े-बड़े दस्यु निर्भय,फक्कड़, सीमा परिहार, लालाराम जैसे कई दस्युओं को पुलिस ने मार गिराया या फिर उनको सरेंडर करने को मजबूर कर दिया.
आज भी उनके सदस्यों की पुलिस को तलाश है जिनके ऊपर इनाम शासन प्रशासन के जरिए रखा गया है लेकिन तमाम ऐसे मोस्ट वांटेड अपराधी आज भी नाम और भेस भूसा बदलकर दूसरे जिलों में बाबा बनकर रह रहे हैं और शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
24 साल से थी पुलिस को तलाश
24 सालो से वांछित शासन द्वारा घोषित 50 हजार के मोस्टवांटेड 75 साल का इनामिया छेदा सिंह उर्फ छिद्दा जो आयाना थाना क्षेत्र के गांव भासौंन से उसके घर से ही पुलिस दुवारा गिरफ्तार किया गया. छेदा लाल लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा इस गैंग के साथ मिलकर उसने दर्जनों फिरौती अपहरण और लूट की घटनाओ को अंजाम दिया था. वर्ष 1998 में अपनी गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 04 लोगों का अपहरण किया था. जिसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ा गया था और एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छुड़वाया था.
चित्रकूट के आश्रम में रह रहा था डाकू
अजीब बात यह है कि चित्रकूट में जिस स्थान और आश्रम में पिछले 24 सालों से मोस्टवांटेड अपराधी छेदा नाम बदल कर रह रहा था उस आश्रम के रहने वाले किसी भी बाबा को पता ही नही था कि वह जिस के साथ रह रहे है वह कभी बीहड़ो के डकैत हुआ करता था. वह तो तब पता लगा जब छेदा की तबियत खराब हुई तो चित्रकूट से अपने आश्रम से उसे छोड़ने के लिए उसके घर गोविन्ददास महराज आए थे.
तो बताया कि ब्रजमोहन को जब सास की बीमारी हुई तो उसने खुद कहा कि अब मुझे घर छोड़ दो इस लिए हम घर छोड़ने आए थे हमें उसके जीवन के बारे में ज्यादा कुछ पता ही नही था. छेदा की तबियत भी खराब चल रही है जिसको लेकर उसका इलाज आयाना के सरकारी अस्पताल में भी चल रहा था.
एसपी अभिषेक वर्मा ने आयाना थाना क्षेत्र की पुलिस की सफलता के बारे बताया कि गिरफ्तार हुए मोस्ट वांटेड छेदा लाल 24 सालों से फरार चल रहा था. जिसके ऊपर शासन की तरफ से 50 हजार का इनाम भी घोषित था. यह चित्रकूट जिले में नाम बदल कर रहा था. इसके पास से फर्जी आधार पहचान पत्र पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी इसके घर से ही की है.
यह भी पढ़ें:
Bypolls Results 2022: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में BJP की जीत पर क्या बोले विपक्षी नेता, पढ़े यहां
UP Police ASI Exam 2022: यूपी पुलिस ASI भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, इस डेट पर होगा टाइपिंग टेस्ट