Auraiya Crime: औरेया में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, बुजुर्ग की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
UP News: यूपी के औरेया में एक मामूली बात को लेकर दो पक्षों आपस में भिड़ गए. जिसके बाद जमकर मारपीट होने पर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में एक मामूली बात को लेकर दो पक्षों आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर खूब लाठी डंडे चलाए गए, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए तो वही एक की इलाज के दौरान मौत भी हो गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें कुछ लोगों की हालत गम्भीर होते देख उन्हें डॉक्टरों ने सैफई रैफर कर दिया. पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव का है जहां दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, वहीं गांव में झगड़े की सूचना मिलने पर किसी शख्स ने पुलिस को इसकी सूचना दी जहां मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह घायल लोगों को अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया. जिसमें इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली.
एक बुजुर्ग की मौत, आधा दर्जन घायल
दरअसल सिकरोड़ी गांव के रहने वाले संतोष कुमार और धर्मेंद्र के बीच जमीन बेचने को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला करने लगे. इसी बीच किसी ग्रामीण ने 112 पर सूचना कर दी. जहां पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने एक पक्ष से घायल संतोष कुमार, पत्नी मीरा और बेटे राजू और दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र,, राजेश्वरी देवी पत्नी श्याम सिंह, राजीव पुत्र श्याम सिंह को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई. दोनों पक्षो में तीन लोगों को गम्भीर चोट आने और हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने सैफई अस्पताल में रेफर कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
मौत के बाद बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप सिंह ने बताया कि एक गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हुआ. लड़ाई झगड़े में लाठी डंडे भी चले, जिसमें करीब 6 लोग घायल हुए. जहां घायलों को अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराया गया और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं एक पक्ष की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां गंभीर घायल हुए लोगों को सैफई रैफर किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन