Auraiya News: औरैया (Auraiya) में मृतक छात्र की मौत के बाद हुए बवाल और आगजनी के मामले में जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक छात्र के पिता और बसपा पार्टी (BSP Party) के मंडल कोऑर्डिनेटर संघप्रिय गौतम समेत 35 नामजद और लगभग 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बसपा कोरआर्डिनेटर संघप्रिय गौतम (Sanghpriya Gautam) पर भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 12 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. बता दें कि औरैया जिले में बीती रात दलित बच्चे के शव को रखकर हुए बवाल और पथराव के बाद उपद्रवियों ने पुलिस की जीप में आग लगाई थी, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज की थी.
वहीं अब पुलिस ने जीप में आग लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं, जिसमें कई लोग जीप में आग लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस की जीप को आग लगाने के बाद उसे बुरी तरीके से बीच सड़क पर पलटाते दिख रहे हैं. पुलिस ने अब तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 35 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किए हैं, जिसमें बसपा के कोऑर्डिनेटर सहित मृतक दलित छात्र के पिता का नाम भी दर्ज है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कहती नजर आ रही है. वहीं लगातार पुलिस की टीम अन्य लोगों पर भी नजर रखे हुए हैं, जो इस बवाल में शामिल थे.
क्या है पूरा मामला?
औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के बसौली गांव में हुए एक दलित छात्र की शिक्षक की मारपीट से इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव को कॉलेज के गेट के पास रखकर हंगामा किया गया, जिसमें भीम आर्मी सहित रात में हंगामा काटते हुए प्रशासन पर मांगों को रखा गया. लेकिन कुछ उपद्रवियों ने हंगामे के दौरान पुलिस की जीप में आग लगा दी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज अब सामने आई है. करीब 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एडीजी भानु भष्कर ने बताया कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ ही हर सम्भव मद्दत दी जाएगी. लेकिन जिन लोगों ने बबाल किया, पुलिस की जीप में आग लगाई, उनको छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं, जिसमें लोग आग लगने के बाद जीप को पटकते दिख रहे हैं.
पुलिस ने दिया ये आश्वासन
पुलिस अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज भी किए हैं, जिनकी तलाश पुलिस दबिश देकर करती दिख रही है. औरेया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के बेसौली गांव में दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई से इलाज के दौरान हुई मौत के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. जहां बीती रात को हुए बवाल के बाद से परिजनों की मांग की सहमति और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद से शव का अंतिम सस्कार कराया गया. गांव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए बेसौली गांव पहुचे एडीजी भानु भाष्कर ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-