Auraiya News: औरैया (Auraiya) में व्यापारी नेता सहित तीन लोगों की हत्या की गुत्थी को औरैया एसपी ने सुलझा लिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच आने के बाद एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी की हत्या क्रूरता से की गई जिसमें पेचकस का भी इस्तेमाल किया गया और बाद में  गोली भी मार दी गई तो वही बेटे को दो गोली मारी गई थी, पति और पत्नी की हत्या के बाद खुद व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ने अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इसके साथ कानपुर की फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.


क्या है पूरा मामला?
औरैया जिले के औऱया कोतवाली क्षेत्र के गुरुहई मुहाल में गुरुवार की सुबह व्यापारी नेता संदीप गुप्ता और कमरे में तीन शव पड़े हुए मिले, जिसमे एक शव खुद व्यापारी नेता संदीप गुप्ता का है तो दूसरा उनकी पत्नी मीरा और तीसरा शव उन के बेटे शिवम का है तो वहीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कमरे को सीज कर जांच शुरू की. घर मे मौजूद लोगों को पुलिस ने रोक लिया. 


आईजी प्रशांत कुमार और एडीजी भानु भाष्कर कानपुर की फोरेंसिक टीम के साथ औरैया पहुंचे. जहां घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. वहीं एसपी चारु निगम ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि व्यापारी नेता संदीप गुप्ता के घर में तीन शव मिले हैं जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य और सबूतों को जुटाया. 


ऐसे किया मामले का खुलासा 
मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से कानपुर के आईजी और एडीजी मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह क्लियर हो गया कि व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ने ही अपने बेटे शिवम को पहले दो गोली मारी. यह देख शिवम की मां और पिता में झड़प हुई तो पिता ने मौके पर रखे पेचकस का इस्तेमाल किया और शरीर पर कई वार किए, जिसके बाद उस को भी गोली मार दी वहीं दोनों हत्याएं करने के बाद संदीप ने भी अपने आपको गोली मारकर खुदकुशी कर ली.


परिजनों से पूछताछ में यह भी पता लगा है कि उस दिन भी संदीप और उनके बड़े बेटे शिवम के बीच झगड़ा हुआ था लेकिन उस समय शांत हो गया रात में फिर किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ है. जो अक्सर पिता और बेटे में चलता रहता था और शिवम की मां मीरा शिवम का पक्ष लेती थी जो यह बात संदीप को नागवरा थी. शिवम पहले भी अपना घर छोड़कर चला गया था करीब एक महीने के बाद घर वालो के समझाने पर वापस आया था.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अखिलेश यादव बड़ा आरोप, मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत