Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में मंडी में पेमेंट देने जा रहे गल्ला व्यापारी को अज्ञात वाहन से आए नकाबपोश बदमाशो ने गोली मारकर 1.5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर हालत में व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां व्यापारी की हालत बिगड़ती देख सैफई रेफर किया गया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर मुआयना करने खुद एसपी भारी फोर्स के साथ पहुंची जहा लोगो से घटना को लेकर पूछताछ भी की. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें की गठित की है.


दरअसल, दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचौसी नहर पर एक व्यापारी विकास गुप्ता के साथ बाइक सबार नकाबपोश ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां व्यापारी को कंधे के नीचे गोली मारकर करीब 1.5 लाख रुपए की लूट की गई. वहीं गोली लगने से घायल हुए व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए व्यापारी विकास गुप्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने फस्ट्र ट्रीटमेंट देकर हालत बिगड़ती देख सैफई रेफर कर दिया. 


क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल की और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की. वहीं घटना की जानकारी देते हुए घायल हुए विकास गुप्ता ने बताया कि वह शौच के लिए कंचौसी नहर पर रुका था. इसी दौरान बाइक सवार कुछ बदमाशों ने तमंचा दिखाया और बैग छीनने की कोशिश की, जब बैग नहीं दिया तो उन्होंने मेरे कंधे के नीचे हाथों पर गोली चला दी और मौके से भाग गए. मैं यह रुपए मंडी में जमा करने जा रहे था, जो करीब 1.5 लाख रुपए थे. वहीं घायल हुए व्यापारी का इलाज सैफई में चल रहा है. गोली भी निकाल ली गई है और खतरे से बाहर है. परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नही दी गई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि टेलीफोन से पुलिस को एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति के दाहिने हाथ में गोली लगने उसके साथ लूट हुई है. घायल विकास गुप्ता जो कि सहायल रोड दिबियापुर जनपद का रहने वाला है, उसे औरैया लाया गया और पुलिस ने तत्काल सीएचसी भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सैफई इटावा रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण भी किया.


यह भी पढ़ें:- Bihar Hooch Tragedy: क्या यूपी से बिहार गई थी जहरीली शराब? कुशीनगर में कार्रवाई से हुआ बड़ा खुलासा