Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में घर के चिराग को परिजन तलाशते रहे और बेटे का शव गांव में बने ग्राम पंचायत भवन के अंदर बने कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला. वही इस बात की जानकारी परिजनों को ग्रामीणों ने दी तो परिजनों संग ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शव लटकने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल रूप से घटना स्थल पर पहुंच कर शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


क्या है पूरा मामला?
औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव कखावतू में उस समय अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक 20 साल के लड़के का शव गांव में बनी ग्राम पंचायत की भीतर बने कमरे में पंखे से लटका मिला. वहीं इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा, क्योंकि कमरे की अंदर से ही कुंडी लगी हुई थी. शव को फंदे से उतारकर  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


मृतक के पिता गंगाराम ने बताया कि उनका 20 साल का बेटा सत्येंद्र प्राइवेट छोटी ठेकेदारी का काम करता था. साथ ही कभी-कभी ऑटो भी चला लेता था. बीती रात घर पर आया और खाना खाकर वह ग्राम सभा सचिवालय भवन में सोने के लिए चला गया था. इसके बाद सुबह जब हुई तो देर तक घर नहीं आया. इसके बाद उसका शव पंखे से लटक रहा था और अंदर से ही कमरे की कुंडी बंद थी. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. साथ ही वीडियोग्राफी भी की.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
म़तक के पिता ने बताया कि उनके 6 बच्चे हैं, जिसमें से सबसे छोटा सत्येंद्र था. हालांकि कुछ समय पहले पारिवारिक विवाद के चलते सत्येंद्र नाराज रहता था. वहीं आज उसने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है वहीं परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी ने बताया कि एक युवक का शव ग्राम पंचायत के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला. अंदर से कमरे की कुंडी बंद थी. पुलिस ने वीडियो ग्राफी कर शव को कमरे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri Bypoll: परिवार के साथ जाना पड़ेगा महंगा! अब रिवरफ्रंट घोटाले में शिवपाल यादव से CBI कर सकती है पूछताछ