Auraiya News: औरेया (Auraiya) जिले में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक व्यापारी नेता, उसकी पत्नी और बेटे का शव गोली लगने के बाद संदिग्ध हालत में कमरे में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से कानपुर के आईजी और एडीजी भानु भाष्कर कानपुर की फोरेंसिक टीम के साथ औरेया घटना स्थल पर पहुंचे.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान के अंदर तीन शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हुए है. जिसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस, डिप्टी एसपी सहित एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और परिजनों से पूछताछ भी की. जिसमें परिजनों ने बताया कि यह तीनों लोग संदीप गुप्ता, उनकी पत्नी मीरा और बेटा शिवम मकान की तीसरी मंजिल पर रहते है. सुबह जब देर तक कोई नीचे नही आया तो उसके बाद ऊपर का नज़ारा देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.


इस पूरे मामले को लेकर कानपुर रेंज के एडीजी भानु भाष्कर और आईजी  प्रशांत कुमार कानपुर की फॉरेंसिक टीम के साथ औरैया पहुचकर घटना स्थल पर पहुंचे ओर परिजनों से घटना को लेकर बातचीत की. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस और एसओजी इस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है. हालांकि एडीजी ने किसी बात का खुलासा नही किया और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खुलासे की बात कही है. वहीं पुलिस इन तीन मौतों की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. 


जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा 
एडीजी भानु भाष्कर ने बताया कि औऱया शहर के गुरहई मुहाल के रहने वाले संदीप गुप्ता जो कि व्यापारी नेता है और साथ ही प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय के प्रबन्धक है. जहां उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. इसी के साथ कमरे में उनकी पत्नी और उनके बेटे का शव भी बरामद किया गया है. जिसको लेकर लोकल फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाने शुरु किए. साथ ही कानपुर से भी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था इसके साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


Raebareli: सीएम योगी के निकलने से पहले अचानक दौड़ने लगीं डीएम माला श्रीवास्तव, पुलिसकर्मियों के भी होश उड़े


UP Politics: भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष बनाने की क्या है पांच बड़ी वजह? जानें