Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में लापता हुआ 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का शव बीहड़ में एक पेड़ पर लटका मिला. वहीं परिजनों की काफी तलाश के बाद जब छात्र नहीं मिला, तब बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने एक लड़के का शव पेड़ पर लटका देखा, जिसकी पहचान गांव के ही रहने वाले लड़के के रूप में हुई. ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी जहां मौके पर पहुचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई.


घटना की सूचना पुलिस को लगते ही घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है. परिजन इस घटना को लेकर शांत है. छात्र द्वारा की गई आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


औरैया जिले के आयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव में एक छात्र लापता हो गया, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. जब ग्रमीण बीहड़ में बकरी चराने पहुचे तब एक लड़के का शव पेड़ पर लटका दिखाई दिया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. खबर सुनते ही परिजन दौड़े दौड़े घटना वाली जगह पर पहुंचे, जहां बेटे के शव को देख महिलाओं में चीख पुकार मच गई. गांव में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया.


पु्लिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से की गई पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि वह 11वीं का छात्र है, जो राजा निरंजन सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ता था. घर मे पिता के मछली व्यापार में मदद भी करता था और घर से बिना किसी बात और झगड़े से घर से निकला था, लेकिन जब काफी देर होने के बाद घर नही आया, तब उसकी तलाश की गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों के जरिए मिली. हालांकि इस मामले को लेकर मृतक के परिजन कुछ भी नहीं कहना चाहते है. पुलिस जांच की बात कह रही है.


इधर घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी भरत पासवान ने बताया कि आयाना थाना क्षेत्र के विजलपुर गांव में एक सूचना मिली थी कि एक छात्र का शव पेड़ पर लटका है जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन इस घटना के पीछे की वजह साफ नहीं बता पा रहे हैं.  पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:-


In Pics: 'मौत के मुंह में लोग', खौफ का साया, अनहोनी का डर, तस्वीरों में देखें जोशीमठ के 561 घरों में आई दरारें