Auraiya News: युवक का शव खून से लथपथ मिला, बेटी ने कहा- 'मेरे पिता की हत्या मेरी मां ने की है'
Auraiya Crime: मृतक की बड़ी बेटी ने अपनी ही मां को संदेह के घेरे में खड़ा किया है. जानकारी के मुताबिक युवक अपनी पत्नी से परेशान रहता था. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां मासूम बेटी ने कहा कि मेरे पिता की हत्या मेरी मां ने की है, दरअसल, औरैया जिले के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में पड़ा मिला. घर मे पति पत्नी दो ही लोग थे, बेटी अपनी बड़ी मम्मी के घर पर थी, देर रात में पिता के चिल्लाने की आवाज आई.
इसके बाद बेटी ने दरवाजा खोलने को अपनी मां से कहा लेकिन रात में दरवाजा नही खुला. फिर सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का कमरे में शव पड़ा मिला. वहीं बेटी अपनी मां पर हत्या का आरोप लगा रही है.
औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र में रुरूगंज चौकी क्षेत्र के रुरुकला गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बच्चे और परिजनों ने पत्नी पर हत्या करने का शक जाहिर किया है. मृतक की बड़ी बेटी ने अपनी ही मां को संदेह के घेरे में खड़ा किया है. जानकारी के मुताबिक युवक अपनी पत्नी से परेशान रहता था. चौकी क्षेत्र के रुरूकला गांव निवासी भूरे की उम्र 34 वर्ष है. वह शुक्रवार शाम को सब्जी लेकर घर आया और खाना खाने के बाद अंदर के कमरे में सोने के लिए लेट गया.
बेटी ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
इसी दौरान मृतक की पत्नी रीमा ने अपनी बड़ी पुत्री नाजुक को ताऊ के घर सोने के लिए भेज दिया, जबकि अन्य दो बच्चे महक और संस्कार बाहर वाले कमरे में सो गए. बेटी नाजुक ने बताया कि आसपास मकान होने के कारण रात में जब वह ताऊ के घर में लेटी तभी उसे पापा के चीखने की आवाज लगी. इस पर वह घर आई पर मां ने अंदर वाले कमरे का गेट नहीं खोला. कुछ देर बाद वह दोबारा गई तब गेट खोला. उसने पापा को दिखाने को कहा पर नहीं दिखाया. मां ने कहा कि सपना देखा होगा इस कारण चीख पड़े थे. इसके बाद वह बाहर वाले कमरे में अपने भाई बहन के साथ लेट गई. वहीं जब सुबह उठी तो देखा कि पापा की मौत हो चुकी थी.
इसके बाद उसने इस बात की जानकारी आसपास के लोगों के साथ ताऊ के घर जा कर दी. आसपास के लोगों ने आकर देखा तो शख्स की मौत हो चुकी थी. जानकारी होते ही बच्चों और परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों और गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी लगते ही सीओ महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे.
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया कि एक युवक का शव कमरे में पड़ा मिला है, जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखे हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या किस कारण से मौत हुई है. बहरहाल, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-