Online Payment Hack:  डिजिटल युग में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं. यदि आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं ताे यह खबर आपके काम की है. जानें कैसे अपराधी ऑनलाइन पेमेंट करने वालाें को निशाना बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगा रहे हैं. ऐसे ही मामले का खुलासा करते हुए औरया पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है. दरअसल, साइबर क्राइम करने वाले गिरोह ने अब साइबर क्राइम का एक नया तरीका निकाला है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सदर सीओ व औरया पुलिस एसओजी की टीम ने मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 मोबाइल फोन सहित लगभग 9000 रुपये और एक कार बरामद की है.


एसपी ने खुलासा किया कि ये लोग पहले अनजान युवक को फोन करते हैं उसको अपना दोस्त या रिश्तेदार बताते हैं फिर उस अनजान युवक का विश्वास जीतते हैं फिर उनसे बातों -बातों में बोलते हैं कि मैं आपके खाते में रुपए डालना चाहता हूं क्योंकि मेरा अकाउंट बंद हो गया या ब्लॉक कर दिया गया है. इस तरह बोलकर शिकार को अपने झांसे में ले लेते हैं. सामने वाला उस पर यकीन कर लेता है और इस तरह से वे  अकाउंट नंबर के साथ पूरा डिटेल भेज देता है.




इसके बाद अकाउंट में पैसे आने के स्थान पर अकाउंट खाली हो जाता है. औरया पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग सिम कार्ड भी दूसरे प्रदेशों से खरीद कर लाते और उसी सिम के जरिए बात कर अपराध को अंजाम देते हैं.  ये तीनों अपराधी मथुरा के रहने वाले हैं जो इटावा, औरया में लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. एसपी ने लोगों से गुजारिश की  है कि लोग ऑनलाइन पेमेंट के दौरान सचेत रहें साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कॉल पर अपनी अकाउंट संबंधी जानकारी न दें वरना आप भी इनके शिकार हो सकते हैं.


इसे भी पढ़ें :


UP Big Political Families: ये हैं यूपी के बड़े राजनीतिक कुनबे, परिवार में है नेताओं की भरमार 


Year Ender 2021: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को यूपी, बिहार सहित बाकी राज्यों ने क्या दिया, जानिए