Auraiya News: औरैया (Auraiya) में डेंगू का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. अस्पतालों में भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी कर रखा है. औरैया में 50 शैया अस्पताल में डेंगू के मरीजों को लेकर इंतजाम हवा हवाई देखे जा रहे हैं जहां अस्पतालों में खानापूर्ति की गई है और न ही अलग से वार्ड बनाए गए है.


यहां के डॉक्टर स्टाफ का कहना है कि जल्द ही डेंगू के मरीजों के वार्ड भी बनाए जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू के मरीजों को लेकर साफ आदेश दिए हैं कि उनकी देखरेख और सभी इंतजाम किए जाए. यहां तक कि कोरोना की जांच की भी लापरवाही देखने को मिल रही है. बिना मास्क लगा कर खुले में जांच की जा रही है.


स्वास्थ्य विभाग बना हुआ है लापरवाह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू को लेकर सभी जिलों में अलर्ट होने के निर्देश दिए हैं. यहां तक की डेंगू के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को जमीन स्तर पर भी उतरने को कहा गया है. औरैया जिले की अगर बात की जाए तो यहां डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है. यहां पर जनरल वार्ड तो बना है, साफ-सफाई भी है, लेकिन इस अस्पताल के अंदर कहीं भी डेंगू का वार्ड नहीं बनाया गया है. यही वजह है कि मरीजों को इन्हीं जर्नल वार्ड मे शिफ्ट किया जाता है. इस मामले को लेकर जब इमरजेंसी डॉक्टर से बात की और डेंगू के इंतजाम को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया कि वार्ड जल्द ही बनाए जाएंगे.


सीएमओ ने ये कहा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू के मरीजों की उचित जांच की जा रही हैं. समय पर इलाज किया जा रहा है, यहां तक कि गांव में फैली बीमारियों की सूचना मिलने पर टीमें गठित की गई हैं और उनका इलाज भी मौके पर जाकर किया जाता है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोई भी जवाब नहीं दिया. बता दें कि सीएम  योगी आदित्यनाथ ने डेंगू के मरीजों को साफ आदेश दिए कि उनकी देखरेख और सभी इंतजाम किए जाए. 


यह भी पढ़ें:-


उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके किए गए महसूस, घरों से बाहर निकले लोग