Auraiya: घरों में जमीन के अंदर छुपा कर रखी जा रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा, 600 किलो लहन को किया नष्ट
UP News: यूपी के औरेया में छापेमारी के दौरान 600 किलो लहन नष्ट किया गया. घरों के अंदर जमीन में छुपा कर रखे गए लहन को नष्ट करने के साथ ही शराब का कारोबार करने वाले भी मौके से चकमा देकर फरार हो गए.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में फिर एक बार कच्ची शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसा है. औरैया कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी में कच्ची शराब को नष्ट किया गया. शहर कोतवाली क्षेत्र के पछैया बस्ती इलाके में छापेमारी के दौरान 600 किलो लहन नष्ट किया गया. घरों के अंदर जमीन में छुपा कर रखे गए लहन को नष्ट करने के साथ ही शराब का कारोबार करने वाले भी मौके से चकमा देकर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
औरैया जिले में भी औरैया शहर की पछैया बस्ती में खुले आम कच्ची शराब को बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना आबकारी विभग के अधिकारियों को लगी तो क्षेत्रीय पुलिस को साथ लेकर बस्ती में कई घरों में छापा मारा और करीब 600 किलो लहन को नष्ट किया. वहीं इस शराब की भट्टी को गन्दी जगह ओर धरती के नीचे दबा कर रखा था जिसको लेकर आबकारी टीम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी
कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औरैया कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं बस्ती में भी छापेमारी में कच्ची शराब को नष्ट किया गया. शहर कोतवाली क्षेत्र के पछैया बस्ती इलाके में छापेमारी के दौरान 600 किलो लहन नष्ट किया जो घरों के अंदर जमीन में छुपा कर रखे गए लहन को नष्ट किया लेकिन एक बार फिर इस शराब का कारोबार करने वाले भी मौके से चकमा देकर फरार हो गए.
वहीं जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि अपर आयुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. अभियान लगातार आगे भी चलता रहेगा और जिन के घरों में यह कारोबार चल रहा था उन पर भी मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:-
Fatehpur News: फतेहपुर में मासूम से दरिंदगी! टॉफी दिलाने के बहाने घर ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार