Auraiya News: औरैया (Auraiya) में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है लेकिन युवक की हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने युवक को सैफई मेडिकल के लिए रेफर कर दिया. जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र का है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें सुरेश नाम के युवक की मौत हो गई तो वहीं उसका बेटा राजकुमार जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस आलाधिकारियों के साथ गांव पहुंची और घटना की जानकारी ग्रमीणों से ली. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 
बंशी गांव के रहने वाले राजेन्द्र और उनके परिवार के 10 लोगों ने किसी बात को लेकर अचानक से लाठी डंडे से सुरेश चंद्र और उसके बेटे राजकुमार के ऊपर अचानक से हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर से भाग गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि इस मामले को लेकर परिजन कोई भी जानकारी नहीं दे रहे है. इस पूरी घटना को लेकर डॉ गौरव कुमार ने बताया कि लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस दो लोगों को लाई है, जिसमें सुरेश की पहले से ही मौत हो चुकी थी तो वहीं दूसरे युवक के हेड इंजरी होने की वजह से उन्हें सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Kaushambi News: कौशांबी में दिव्यांग को थाने ले जाने लगी पुलिस, विरोध किया तो सिपाही ने कर दिया लहूलुहान, हुई मौत


Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के जिस होटल लेवाना में लगी भीषण आग, वह अंदर से ऐसा दिखता था, देखें तस्वीरें