सिपाही पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
UP News: औरैया मे युवती ने एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. युवती ने सिपाही के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
Auraiya News: औरैया मे युवती ने एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. युवती ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि, पहले सिपाही लड़की से शादी करने के लिए राजी था. सिपाही ने 25 लाख रुपये की डिमांड रख दी. मांग पूरी नहीं होने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया. बताया गया कि सिपाही वर्तमान समय में फिरोजाबाद मे तैनात है.
दरअसल हाथरस के रहने वाले पुष्पेंद्र नाम के सिपाही युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस मे तहरीर दी थी. युवती ने औरैया कोतवाली मे तहरीर दी है कि पुष्पेंद्र नाम के एक सिपाही ने पहले प्रेम जाल मे फंसाया जिसके बाद उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने की बात भी कही. दोनों के प्रेम प्रसंग की बात दोनों के परिवार वालों को दोनों ने बताई और दोनों के परिवार वाले शादी से राजी भी थे लेकिन कुछ दिन पहले ही पुष्पेंद्र ने शादी से इंकार कर दिया.
युवती ने तहरीर मे बताया कि, मेरी पुष्पेंद्र से मुलाक़ात साल 2021 मे आगरा मे हुई थी. पुष्पेंद्र ने मेरा मोबाइल नंबर लिया और जिसके बाद हम दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. एक साल बातचीत करते बीता तो हम दोनों मे और नज़दीकिया आ गई. जिसके बाद 2022 मे हमने अपने अपने घर वालों से इस बात की जानकारी दी और शादी करने का फैसला किया. दोनों के घर वाले इस शादी के लिए राजी थे.
आरोपी ने रखी 25 लाख रुपये की डिमांड
युवती ने बताया कि, पुष्पेंद्र लगातार मुझसे शादी करने की बात कहता और साल 2023 मे मथुरा आगरा जालौन जिले मे कई बार वह मिलने के लिए आता. हम भी मिलने जाते और इस बीच पुष्पेंद्र ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. ज़ब हमने शादी की बात कही तो उसने मेरे पास 25 लाख की डिमांड रख दी. पुष्पेंद्र की डिमांड पूरी न करने पर उसने शादी से इंकार कर दिया. हमने कई बार पुष्पेंद्र से मिलने और फोन पर बात करनी चाही. पुष्पेंद्र ने न तो हमसे बातचीत की और न ही मिलना चाहा.
इस पूरे मामले पर डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया कि, फिरोजाबाद में पुलिस लाईन मे तैनात सिपाही पुष्पेंद्र के खिलाफ औरैया कोतवाली मे मामला दर्ज हुआ है. युवती से शारीरिक संबंध और शादी का झांसा देने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. युवती औरैया जनपद की रहने वाली है जिस वजह से औरैया मे मामला दर्ज किया गया. इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Uttarakhand Dengue: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पौड़ी जिले में मिले 59 मरीज