(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auraiya News: घरवालों की मर्जी के बिना की थी शादी, अब मिली मौत की सजा, पति ने किया बड़ा खुलासा
Auraiya Death: औरैया में जुहीखा नदी में महिला का शव तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद महिला के पति ने पत्नी के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर लड़की का शव बरामद हुआ है. दरअसल, जालौन (Jalaun) जिले के रहने वाले रिशाल नाम के युवक ने एक साल पहले आर्य समाज से अजीतमल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से शादी की थी लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नही थे, जिसके बाद वह लड़की अपने मायके में रहने लगी कि शायद एक दिन उसके घर वाले उसकी इस शादी को मान जाएंगेऔर वह अपने पति से फोन से बाते करने लगी.
वहीं रिशाल ने दो दिन पहले पुलिस में तहरीर दी कि दो दिन से मेरी पत्नी से बात नही हो रही है. मेरे पास उसका ऑडियो है जिसमे मेरी पत्नी अपने भाई और पिता पर मुझे और तुम्हे खत्म करने की बात को कह रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर ही रही थी एक दिन पहले पुलिस को एक लड़की का शव बरामद हुआ है जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां घरवालों की बिना मर्जी प्यार और फिर शादी की सजा मौत से चुकानी पड़ी. एक दिन पहले जुहीखा नदी के पास एक अज्ञात महिला का शव तैरता मिला. शव को देखकर शिनाख्त कर पाना मुश्किल था क्योंकि शव पुराना था. शव के हाथ पैर बंधे हुए थे लेकिन तब शव की शिनाख्त नहीं हुई. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि जालौन के रहने वाले रिशाल नाम के युवक ने दो दिन पहले 27 तारीख को पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि मेरी शादी एक साल पहले साल 2021 में हो चुकी है मैने और मेरी पत्नी हिर्देश कुमारी जो अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सेंगनपुट्टा गांव की रहने वाली है.
युवक ने बताया कि हम दोनों ने आर्य समाज मे रजिस्टर्ड शादी की थी, लेकिन हम दोनों की शादी से मेरी पत्नी के परिवार वाले नाखुश थे और उन्हें मनाने के प्रयास में वह अपने मायके में ही एक साल से रह रही थी. हम दोनों फोन से ही बात करते थे लेकिन 25 तारीख से हम दोनों की बात नहीं हो रही है. मुझे शक है कि मेरी पत्नी के पिता और भाई ने मार दिया होगा. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की और लड़की के घर वालों से बात की तब पुलिस को लड़की के घर वालों ने पुलिस को बताया कि लड़की बीमार चल रही थी जिससे उसकी मौत हो गई.जिसके बाद हमने उसे जल प्रवाह कर दिया.
अब पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस ने तत्काल शव को यमुना नदी से निकलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैऔर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है. इधर मृतक लड़की का ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वह अपने पति रिशाल से फोन पर यह कहती नज़र आ रही है कि मेरे भाई और पिता हम लोगों को जान से मारने की बात कह रहे है. हालांकि पुलिस ने ऑडियो के विषय मे कोई बात नहीं की. लड़की के घर वाले फरार है और मृतका के पति को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इतंजार कर रही है.नदी से शव निकलने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए क्योंकि शव में लड़की के हाथ पैर बंधे हुए है जिससे यह साबित हो रहा था कि लड़की की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर फिर बरसे ओम प्रकाश राजभर, राम और रामायण से रावण तक का किया जिक्र