Auraiya News: औरैया पुलिस (Auraiya Police) की देर रात मुखबिर की सूचना पर ट्रक लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी घेराबंदी कर फायर किए, जिससे दो लोगों के गोली लग गई और दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. मुठभेड़ की सूचना जैसे ही एसपी को लगी तो तत्काल एसपी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुठभेड़ के बाद घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीती 23 तारीख को मिले लावारिस ट्रक को लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने बेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस लावारिस ट्रक को लेकर जांच जांच कर रही थी. एसपी ने मामले के जल्द खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक, एसओजी टीम और कई थानों की पुलिस टीमें लगाई. पुलिस की जांच में पता लगा कि यह लावारिस ट्रक मऊ रानीपुर से गुजरात के लिए मूंगफली लेकर निकला था. वहीं दो लुटेरे सवारी बनकर ट्रक पर सवार हुए थे. जहां एमपी के शिवपुरी में आकर ड्राइवर और कंडक्टर की मौका देखकर हत्या कर दी और ट्रक में भरी मूंगफली को बेचकर ट्रक औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में खड़ा कर दिया.


औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में एक लावारिस ट्रक की सूचना ट्रांसपोर्ट मालिक को मिली थी. जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर का पता नही था. ट्रक मऊ रानीपुर से 20 तारीख को मंडी से मूंगफली लेकर गुजरात के लिए निकला था लेकिन यह ट्रक लावारिस हालत में औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में मिला था.


मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
इस घटना को अंजाम देने वाले 7 लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया था और पुलिस इन लोगों की तलाश में जुट गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बेला थाना क्षेत्र के नीम हार के जंगल में मूंगफली बेचने का सौदा करने दोबारा आ रहे है. बताए गए स्थान को पुलिस ने अपनी टीम के साथ चारों तरफ से घेर लिया जिसमें मूंगफली बेचने आए लुटेरों ने पुलिस को देख कर बाइक से भागने का प्रयास किया. अपने आप को घिरता देख तीन अपराधियों को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया और दो अपराधी मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पर फायर करने लगेॉ. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. आरोपियों के पास से घटना स्थल पर दो तमंचे कारतूस भी मिले, वहीं पुलिस टीम पर फायर किए हुए खोखे भी बरामद किए गए. 


पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि बीती 23 तारीख को एक खाली ट्रक खड़े होने की सूचना बेला थाने को मिली थी. इसकी एफआईआर ट्रक मालिक ने लिखाई थी कि 20 तारीख को गुजरात मे मूंगफली का ट्रक भरा गया था, लेकिन एमपी में ट्रक का जीपीआरएस बंद हो गया और ड्राइवर कंडक्टर से भी बात नही हो पा रही थी. जिसकी एफआईआर दर्ज की गई और टीमें लगाई गई. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को चिन्हित किया था जिसमें  मुखबिर से 5 लोगों के आने की सूचना मिली. तीन लोगों को तो पुलिस ने पकड़ लिया तो वही बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो लोगों को गोली मारी जिसमें दोनों बदमाशो को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.