Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में डीजल लेने गए किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के तीन लोगों पर लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आया तो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों मे आक्रोश दिखाई दिया और शव को फफूंद दिबियापुर मार्ग पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में शव को लेकर झड़प भी देखने को मिली.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कुठर्रा में बीते एक दिन पहले ट्रैक्टर के लिए बाइक से डीजल लेने गये किसान की दूल्हाराय के पुरवा के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं जैसे ही पोस्टमार्टम कर शव गांव में आया तो 24 घंटे बीत जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. 


इसके बाद शव को गांव में ले जाकर दिबियापुर फफूंद मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम करने का प्रयास किया गया. इस मामले की जानकारी पुलिस और उच्चाधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने शव को छीनने का प्रयास किया. यहां तक कि भीड़ में चल रही महिलाओं के साथ धक्का मुक्की भी देखने को मिली. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं किसी तरीके से ग्रामीणों को पुलिस के समझाने पर गांव में शव को भेजा गया और आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन दिया.


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
कुठर्रा निवासी राजकुमार का खेत पर मेड को लेकर गांव के ही नरेश पुत्र रमेश चन्द्र से विवाद चल रहा है. जिसके चलते 3 महीने से नरेश ने राजकुमार उर्फ छुन्नू और उसके परिवारीजनों के खिलाफ छेड़ खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों ने बताया कि राजकुमार ट्रैक्टर में डीजल खत्म होने की वजह से शाम को ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने के लिए बाइक से रात में दिबियापुर गया हुआ था. पेट्रोल पम्प से डीजल लेकर जब वह बाइक से निकला वैसे ही घात लगाए बैठे नरेश और उसके साथियों ने उसे घेर कर हमला करके हत्या कर दी और शव को खेतों पर फेंक दिया. 


इस पूरे मामले को लेकर सूचना पर पहुंचे एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि बीती रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और परिजनों की तहरीर पर गांव के तीन लोगों पर हत्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इधर, शव आते ही ग्रमीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर शव को रख कर हंगामा काटा और पुलिस के समझाने के बाद शव के दाह संस्कार के लिए राजी हो गए. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले से ही टीमें गठित की जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri Bypoll: परिवार के साथ जाना पड़ेगा महंगा! अब रिवरफ्रंट घोटाले में शिवपाल यादव से CBI कर सकती है पूछताछ