Auraiya News: औरैया में दबंगों ने दलित युवक की कार रोककर जमकर की पीटा, 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
UP News: डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं.
![Auraiya News: औरैया में दबंगों ने दलित युवक की कार रोककर जमकर की पीटा, 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज Auraiya News Miscreants stopped the car of the Dalit youth and beat him fiercely ANN Auraiya News: औरैया में दबंगों ने दलित युवक की कार रोककर जमकर की पीटा, 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/dfc68fa2d178c589ed6c2d6497a05c7e1668333462539448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में इन दिनों दबंग पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, दिबियापुर (Dibiyapur) थाना क्षेत्र के दिबियापुर कस्बे से एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जहां 5 लोग खुलेआम एक कार को रोकते हैं और उस मे बैठे एक दलित युवक को कार से खींचते है और सभी दबंग अपनी दबंगई दिखाते हुए दलित युवक के साथ बुरी तरीके से पिटाई करते है. युवक अपनी जान बचाकर मौके से भागता है तो दबंग युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हैं.
क्या है पूरा मामला?
इसी के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी घटना दिबियापुर कोतवाली के सामने की बताई जा रही है और पुलिस को दबंग खुली चुनौती भी दे रहे है. पीटने वाले दलित युवक का नाम आदित्य दोहरे है और पीटने वाला दबंग सन्नी सिंह बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के के बाद पीड़ित से तहरीर लेकर गम्भीर धाराओं में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें भी गठित कर दी है. पीड़ित युवक दहशत में होने की वजह से मीडिया से बात नहीं कर रहा है.
पुलिस को आरोपियों की तलाश जारी
इस घटना को लेकर डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार (Deputy SP Pradeep Kumar) ने बताया कि एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है जिसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते नज़र आ रहे हैं. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसी के साथ एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)