Auraiya News: निकाय चुनाव से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
Auraiya Police: पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और कई उपकरण के साथ अवैध असली जिंदा कारतूस बरामद किए. इनमें से आधे अधूरे अवैध असलहा भी पड़े मिले तो वहीं 9 अवैध असलहा भी बरामद किए गए
Auraiya News: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर औरैया पुलिस (Auraiya Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एसपी की स्पेशल टीम ने किया है. औरैया में मुखबिर से सूचना मिली कि जंगलों में एक अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था जो आने वाले चुनाव में किसी बड़ी घटना की साजिश को अंजाम दिया जा सकता था. इसी के साथ एसओजी टीम ने तीन आरोपियों सहित उनके पास से असलहा बनाने वाली मशीन और जिंदा कारतूस के साथ कई अवैध असलहा बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
भले ही नगर निकाय चुनाव की तारीखें तय न हुई हो लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि दिसम्बर में इन चुनावों को चुनाव आयोग कराने का मन बनाए हुए है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो चुका है और होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर अराजक तत्वों पर निगरानी बनाए हुए है. साथ ही एसपी की कई टीमें गोपनीय तरीके से शहर कस्बों पर उन आपराधिक किस्म के लोगों पर भी निगाहें बनाए हुए है जो आने वाले नगर निकाय चुनाव में खलबली मचा सकते हैं.
औरैया जिले के बिधूना पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता हाथ मिली, जब बिधूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर के सामने साबिर के प्लाट पर एक अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. वहीं पुलिस ने और एसओजी टीम ने सुबह तड़के उस फैक्ट्री पर छापा मारा जहां मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और कई उपकरण के साथ अवैध असली जिंदा कारतूस बरामद किए. इनमें से आधे अधूरे अवैध असलहा भी पड़े मिले तो वहीं 9 अवैध असलहा भी बरामद किए गए. पकड़े गए तीनो युवक विमल कुमार, धर्मवीर कुशवाह, निरमलेंद्र यह सभी औरैया के रहने वाले है जो पहले भी कानपुर देहात में जेल जा चुके हैं.
तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी चारू निगम ने बताया कि आगामी में होने वाले नगर निकाय चुनाव को देखते हुए एसओजी टीम बिधूना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर के पास एक प्लाट पर अवैध असलहा फैक्ट्री को चलाया जा रहा था जिसका भंडाफोड़ करते हुए एसओजी टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर असलहा बनाने के उपकरण के साथ-साथ 9 अवैध असलहा और आधे अधूरे असलहा भी बरामद किए. वहीं तीनों को जेल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:-