Auraiya Crime: अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
UP Crime: यूपी के औरेया में पुलिस ने 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.
Auraiya News: औरेया में पुलिस की 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भाग रहे आरोपियों में से एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद आरोपी को अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान गैंगरेप के मुख्य आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों की तलाश में एसपी ने चार टीमें लगाई हुई थी, वहीं फरार चल रहे तीन आरोपियों में से दो आरोपियों की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध वाहन चेंकिंग करने लगे. इसी दौरान दो युवक प्लेटिना बाइक पर आधी प्लेट लगी नम्बर वाली बाइक से भरथना की ओर से आ रहे थे. तभी पुलिस को शक हुआ तो रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक पर बैठे दोनों आरोपियों ने पुलिस को आता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी, जिससे कुलदीप नाम के अपराधी के पैरों में गोली लग गई और दूसरे आरोपी गौरव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घायल हुए अपराधी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
तीन आरोपियों में से दो को किया गिरफ्तार
अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की नाबालिग लड़की को सोते समय गांव के तीन युवक उठा कर ले गए थे और सुनसान झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया और पीड़ित बच्ची के पिता ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाया. वहीं तीनो आरोपी गांव से घटना को अंजाम देने के बाद से फरार थे जिसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.एसपी चारु निगम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हो रहे अपराध नियंत्रण को लेकर रात 7:30 बजे से 9 बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे, वहीं अछल्दा थाना क्षेत्र में भी वाहन चेंकिंग की जा रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान