Auraiya: औरेया में पुलिस की कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 272 पेटी अवैध शराब की बरामद
UP News: यूपी के औरेया में वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस को दवाईयों के डिब्बों के बीच में 272 पेटी अवैध शराब रखी मिली, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.
Auraiya News: औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ऑयल पुलिस चौकी के पास एसटीएफ और आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ सहित संयुक्त वाहन चेकिंग में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो वहीं कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली. यह कंटेनर चंडीगढ से लखनऊ की ओर जा रहा था. तभी वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम को दवाईयों के डिब्बों के बीच में 272 पेटी अवैध शराब रखी मिली, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस एसटीएफ और आबकारी अधिकारियों का शराब तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां इस बार मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक कंटेनर को पकड़ा. जिसमें दवाई के गत्तों के साथ-साथ करीब 272 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की.
दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्रनाथ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ टीम लखनऊ, आबकारी पुलिस औरैया और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी रोककर कंटेनर की तलाशी ली और 272 पेटी शराब बरामद की. वहीं पकड़े गए आरोपी वादिल हसन और सरवर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
'इस्तीफे वाली चिट्ठी' के बाद आज CM योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात
UP की कानून-व्यवस्था पर BSP प्रमुख मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- राज्य में फैशन बन चुका है NSA