Ramdas Athawale on Mulayam Singh Yadav: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) हाल ही में उत्तर प्रदेश के औरैया पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत कर श्याम रत्न बौद्ध मठ का उद्घाटन किया. इसके बाद जिले के समाज कल्याण अधिकारी के साथ गोपनीय बैठक की और सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने को लेकर जानकारी ली. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद करते हुए अठावले ने कुछ बातें साझा कीं.


रामदास अठावले ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया और बताया कि नेताजी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे. अठावले तीन बार लोकसभा में रहे, तब मुलायम यादव से उनके संबंध बेहतरीन रहे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुलायम सिंह यादव उनके शुभचिंतक थे और उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) (Republican Party of India (Athawale)) की आधारशिला रखने के लिए भी कई बार मदद की.


यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव का भावुक करने वाला ट्वीट, कहा- आज पहली बार लगा…


मुलायम सिंह यादव से जुड़ी है हर नेता की कहानी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया, लेकिन आज उनकी याद हर किसी के जेहन में बसी हुई है. यही वजह है कि धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव की कहानी हर एक राजनीतिक नेता के साथ जुड़ी हुई है. यही वजह है कि उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए हर छोटे-बड़े नेता से लेकर फायरब्रांड नेता भी सैफई पहुंचे थे.


हमेशा कुछ न कुछ बताते थे नेताजी- अठावले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री, रामदास अठावले औरैया के सदर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बैठक की और जिले के विकास को लेकर चर्चाएं कीं. वहीं, मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी वह कुछ न कुछ बताया करते थे और ज्ञानवर्धन किया करते थे.


यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death: पिता के निधन के बाद अखिलेश यादव ने मुंडवाया सिर, दुख की घड़ी में चाचा शिवपाल भी दिखे साथ


यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज से लेकर तीन-तीन स्टेडियम तक, जानें क्या-क्या है मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में