Auraiya News: मंगलवार को शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2022) की नवमी है, जहां सभी घरों और मंदिरों में हवन पूजन किया जा रहा है. वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खराब तबियत की वजह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. सपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य दल भी मुलायम सिंह के लिए स्वास्थ्य अच्छा होने की दुआएं कर रहे हैं. कहीं हवन पूजा शुरू हुआ है तो कहीं हनुमान चालीसा का जाप किया जाने लगा. औरैया जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने नवमी के दिन मुलायम यादव की फोटो रखकर मंदिर में हवन पूजा किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की. मुलायम सिंह के लिए औरैया जिला इस लिए भी खास माना जाता है क्योंकि उनकी ससुराल बिधूना में है और यहां से उनका लगाव ज्यादा रहा है. इसलिए लोग उन्हें प्यार करते है.


सपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन
उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है जहां मुलायम सिंह यादव के लिए दुआएं और प्रार्थना न की जा रही हो. दो दिन पहले रविवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं. वहीं इस बात का पता जब सपा कार्यकर्ताओं को लगा तो दुआओं और प्रार्थनाओ का दौर भी शुरू हो गया. सैफई से लेकर लखनऊ और लखनऊ से लेकर अलीगढ़ और हर छोटे-छोटे जिलों में उनके जल्द स्वास्थ्य होने को लेकर प्रार्थना की जाने लगी. साथ ही हवन-पूजा किए जा रहे है. नवरात्र के अंतिम दिन औरैया जिले में भी सपा कार्यकर्ताओं ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह की फोटो को रखकर विधि विधान से हवन किया और माता रानी से उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.


इसलिए खास है यह जिला 
औरैया जिला मुलायम सिंह के लिए सबसे खास जिला है क्योंकि मुलायम सिंह की दूसरी शादी औरैया जिले के बिधूना कस्बे की साधना गुप्ता से की थी जिसके बाद यहां से उनका लगाव ज्यादा हुआ. यहां के लोगों के लिए उनका प्रेम बढ़ा. उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री भी रहने के बाद मुलायम सिंह ने कभी भी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा. यही वजह है कि जब वह बीमार हुए तो उनके कार्यकर्तओं ने उनके लिए दुआओं का दौर शुरू किया.


यह भी पढ़ें:-


Ankita Bhandari Murder: सामने आई अंकिता भंडारी के हत्या की वजह, SIT जांच में मिले सबूत से हुआ ये खुलासा


Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर, CCU में चल रहा इलाज, दुआओं का दौर जारी