Auraiya Road Accident: औरैया में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकराई, 3 लोगों की मौत
Auraiya News: औरैया में एक तेज रफ्तार कार कंटेनर से जा टकराई. जिसमें कार सवार 6 लोगों मे से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार कार कंटेनर से जा टकराई. जिसमें कार सवार 6 लोगों मे से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी भी उन लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं कार में सवार सभी एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे है जो मैनपुरी जिले के रहने वाले है. हादसे की सूचना लगते ही खुद एसपी मौके पर पहुंची और घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में फंसे लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
कैसे हुआ हादसा?
औरैया में हाईवे पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक तेज रफ्तार कार एक कंटेनर के पीछे जा घुसी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. कार में सवार 6 लोगों मे से पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी लोगो को जिला अस्पताल भेजा गया. हादसा इतना भयानक था कि कार से लोगों को बाहर निकलने के लिए पुलिस को रेस्क्यू करना पड़ा. वहीं हादसे की खबर को लगते ही खुद एसपी चारु निगम पहुंची और हादसे का शिकार हुई एक परिवार की महिला को गले लगा कर सांत्वना दी.
हादसे में 3 लोगों की मौत
एसपी चारु निगम ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि औरैया कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मिहोली हाईवे पर यह हादसा हुआ है. सन्तोष गुप्ता मैनपुरी जिला के रहने वाले है जो अपने परिवार के साथ कानपुर अस्पताल में जा रहे थे. तभी कार कंटेनर से जा टकराई और यह हादसा हो गया. गाड़ी के अंदर करीब 6 लोग सवार थे. मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई इसके साथ ही घायल हुए लोगो में से 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी लोगों की हालत गंभीर है. हादसे को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें:-