Auraiya News: हल्दीराम के गोदाम में अचानक लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी मची, सभी लोग सुरक्षित
Auraiya Fire: औरैया में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सुभाष गुप्ता अपने गोदाम में पूजा करके ऊपर मकान में पूजा करने चले गए थे. इसके कुछ देर बाद भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक हल्दीराम की बेसमेंट में बनी गोदाम में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग को देखते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया तो वहीं इसकी सूचना लगते ही घटना स्थल पर एसपी पहुंची. पुलिस ने तीसरी मंजिल पर एक महिला और बच्चे को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई. वही आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
कैसे लगी आग?
औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र में देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सुभाष गुप्ता अपने गोदाम में पूजा करके ऊपर मकान में पूजा करने चले गए थे. इसके कुछ देर बाद नीचे आकर देखा तो धुआं दिखाई दिया और देखते ही देखते आस पास रहने वालो में भी अफरा तफरी मच गई. वहीं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी. पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मोहल्ले की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग का विकराल रूप देख कर हर कोई पीछे हट रहा था.
सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया
ऊपर सुभाष गुप्ता का परिवार भी आग में फंसा हुआ था तभी जानकारी होने पर सिपाही कपिल की मदद से चौथी मंजिल से बच्चों और पत्नी को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. तभी फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. तब तक लाखों का सामान जल कर खाक हो चुका था. आग लगने का कारण अभी शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
सुभाष गुप्ता ने नीचे गोदाम बना रखा था और दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं. साथ ही खुद का परिवार ऊपर तीसरी मंजिल पर परिवार फंसा था जिसमे एक कपिल सियाही ने बहादुरी का परिचय देते हुए बड़ी मुश्किल से परिवार को बाहर निकाला. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार से मुलाकात की गई जहां सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग