Auraiya News: औरैया (Auraiya) जिले में हैवान बने शिक्षक ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा को बुरे तरीके से पीटा, जिसके बाद छात्रा पिटाई से बेहोश हो गई. छात्रा के स्कूल में बेहोश होने की सूचना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने पीड़ित छात्रा के घर पर दी, जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं परिजनों ने आरोपी शिक्षक की शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्र शिक्षक की पिटाई से दहशत में है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां कक्षा पांच में पढ़ने वाली साहिबा को प्रश्न का जवाब न देने पर एक शिक्षक ने बुरे तरीके से पीटा कि वह कक्षा में ही बेहोश हो गईं. बेहोश हुई छात्रा की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाले ही छात्रों ने पीड़ित छात्रा के परिजनों के घर जाकर दी. यह सूचना पाकर मौके पर खुद पीड़ित छात्रा को लेने परिजन स्कूल पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्रा की पिटाई से स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्र दहशत में है और स्कूल में हैवान शिक्षक ज्ञान प्रकाश बाथम की शिकायत बता रहे हैं कि किस तरीके से पूरी कक्षा में छात्रों को पीटा था.


आरोपी टीचर हुआ फरार 
इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल में भर्ती छात्रा का इलाज चल रहा है तो वहीं पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी बेटी प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में कक्षा पांच में पढ़ती है. स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर एक शिक्षक ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक से दहशत में है और अपने साथ औऱ बच्ची के साथ हुई मारपीट को लेकर भी बता रहे है. इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक छात्रा के साथ शिक्षक ने पिटाई की थी. इसके बाद फफूंद थाने में शिकायत आई जिसको पुलिस ने दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है, हालांकि आरोपी शिक्षक अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और फरार हो गया है.


यह भी पढ़ें:-


Greater Noida: सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, मालिक पर लगाया गया 10 हजार का जुर्माना