Auraiya News: औरैया (Auraiya) में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना तब हुई जब परिवार के कुछ लोग छत पर अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहे थे तभी हर्ष फायरिंग के दौरान किशोर को गोली लग गई. गोली की आवाज सुन चीख पुकार मच गई. आनन फानन में किशोर को जिला अस्पताल लाया गया, जहा डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.


घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की और परिजनों से घटना की जानकारी ली. जैसे ही इस पूरी घटना की सूचना एसपी को मिली तत्काल एसपी सहित एडिशनल  एसपी अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के वाल्मीकि कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बर्थडे पार्टी में शराब पीने के दौरान फायरिंग की गई. इसके बाद एक किशोर के गोली लग गई. वहीं हर्ष फायरिंग से किशोर की मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही पुकार मचने लगी और आनन-फानन में वहां मौके पर मौजूद लोग किशोर को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना की जानकारी सदर कोतवाली को दी गई, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली, जहां परिजनों ने घटना को पुलिस को बताते हुए बताया कि मेरे बेटे का जन्मदिन था. इस दौरान हम सभी महिलाएं नीचे थी और घर के कुछ लोग ऊपर अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे जहां वह सभी शराब पी रहे थे. तभी कुछ देर बाद हर्ष फायरिंग हुई और गोलियों की आवाज सुनते ही अचानक चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी और लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. खून से लथपथ एक युवक को जिला अस्पताल में लाया गया.


किशोर की हुई मौत
वही इस घटना की जानकारी लगते ही एसपी चारू निगम ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वही इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वाल्मीकि कॉलोनी में देव कुमार नामक किशोर के घर में किसी बच्चे का बर्थडे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई तो देव कुमार के गोली लग गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना को लेकर परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर पुलिस को देर रात तक नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर ने बताया कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें:


Khatauli Bypoll: खतौली उपचुनाव के लिए सपा गठबंधन से RLD ने तय किया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट