औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों और नगर पंचायत महिला अधिशासी अभियंता अधिकारी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. महिला अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा तक दर्ज करा दिया है. वहीं केस दर्ज कराने के बाद अब महिला अधिकारी ने पुलिस से अपनी जान की गुहार लगाई है. महिला अधिकारी ने ऑफिस भी जाना बंद कर दिया है.


 ये है मामला
दरअसल यह पूरा विवाद दो दिन पहले हुई बोर्ड मीटिंग से शुरू हुआ जहा बोर्ड मीटिंग में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल व सभासदों ने उनके साथ दुर्व्यवहार व आभद्रता की. महिला अधिकारी ने कहा कि उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.  महिला अधिकारी मोनिका उमराव की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के खिलाफ दिबियापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. महिला अधिकारी का आरोप है कि नगर अध्यक्ष ने बिना उनकी अनुमति के नगर में रहने वाले समाजिक लोगो की मुनादी करवा दी. जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों के आदेश पर दिबियापुर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया लेकिन अब नगर पंचायत अधिशासी अभियंता मोनिका उमराव का कहना है कि उनकी जान को खतरा है और उन्हे सुरक्षा चाहिए तभी वह ऑफिस जा सकेंगी. 


नगर पंचायत अध्यक्ष ने मामले को बताया झूठा
नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल का कहना है यह पूरा मामला झूठा है और उनके ऊपर गलत मुकदमा लिखवाया गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी सभासदों की बैठक थी इस दौरान एक सभासद ने अधिशासी अभियंता से कहा की नाली की साफ-सफाई कराई जाए जिससे गंदगी साफ हो लेकिन उन्होंने इस बात को दरकिनार करते हुए उल्टा सभासद से अपने दरोगा पति की धमकी देते हुए उसे जाति सूचक शब्द बोले. यहां तक कि उसे धमकी दी कि तुम्हें उठवा कर ऐसी जगह  फिंकवा दूंगी कि तुम्हरी लाश भी नहीं मिलेगी. इस पूरे मामले को लेकर  दरोगा से भी बात की लेकिन उन्होंने हमारी कोई बात नहीं सुनी. इस मामलो को लेकर अब जिले के एसएसपी को सभासदों के साथ मिलकर प्रार्थना पत्र दिया गया है और सही जांच कराने की बात कही गई है. 




एसएसपी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी अभिषेक वर्मा कहना है की नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी से  नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों की बोर्ड मीटिंग में दुर्व्यवहार किया गया और अभद्रता कि गई. इस मामले में इन पर मुकदमा दर्ज कर सभी के बयान लिए जा रहे है. वही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भी शिकायती पत्र दिया गया है. ऐसे में दोनों तरफ से जांच की जा रही है. इस बीच महिला अधिकारी ने सुरक्षा की मांग की है. 


ये भी पढ़ें


Azam Khan News: सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई से पहले बेटे अब्दुल्ला ने किया ये ट्वीट, बोले- नए सूरज की तरह बाहर आएंगे


Gyanvapi News: 'मैं केवल अल्लाह से डरता हूं, किसी मोदी या योगी से नहीं', ओवैसी के बयान पर ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार