Auraiya Latest News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बॉलीवुड फिल्म रईस की तरह पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर लाखों की कीमत की शराब पर रोड रोलर चलवा कर नष्ट किया जा रहा है. अब तक जनपद में थाने में रखी जमा लाखों की शराब को नष्ट किया जा चुका है. इस बार शराब को नष्ट करने का अलग ही तरीका देखने को मिला है. बता दें कि बॉलीवुड की फिल्म रईस में एक सीन था कि कैसे पुलिस रोड रोलर चलवाकर अवैध शराब को नष्ट कर देती है. 


इन दिनों औरैया जनपद में एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर पकड़ी गई सालों पहले महंगे ब्रांड वाली अवैध शराब को न्यायालय के निर्देश पर नष्ट किया जा रहा है जिसमें कभी इन अवैध शराब को गड्ढा खोदकर उसमें नष्ट कर दिया जा रहा है तो कुछ जहरीली शराब को उन गड्ढों में फैलाकर दफन कर दिया जा रहा है लेकिन अब इस बार औरैया जिले में शराब पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया.


अब तक जनपद में करोड़ों की शराब को नष्ट किया जा चुका है वहीं अब आयना थाने में रखी लगभग 13 लाख की शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस ने रोड रोलर चलवा दिया. थानों की साफ सफाई को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आयना थाने में कुल माल 632 लीटर शराब और 253 पेटी पक्की शराब जिनकी अनुमानित कीमत करीब 13,20,600 रुपये बताई गई है, जिसे न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर थाना परिसर में नष्ट किया गया. 


इसे भी पढ़ें:


Sonbhadra News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज से दो दिवसीय सोनभद्र दौरा, जानिए- क्यों इसे माना जा रहा है बेहद अहम


Kasganj News: कासगंज के 36 गांवों का होगा कायापलट, जानें मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?